England VS Newzealand Live Updates In Hindi : आपको पता है कि इस साल याने 2023 में ICC World Cup 2023 इंडिया होस्ट कर रहा है, जिसमे कूल 10 टीम भाग ले रही है, जिसमे भारत, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, नेथेरलैंड और श्रीलंका टीम शामिल है।
भारत मे वर्ल्ड कप 2023 हो रहा है जिसमे मेजबानी भारत कर रहा है, इस वर्ल्ड कप की पहली मैच इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को हो रहा है, और आज है 5 october 2023 तो चलिए जानते है कि आज का पहला वर्ल्ड कप मैच कैसा रहा।
England VS Newzealand Live Updates In Hindi – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड की आज की अपडेट
आज के मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतते हुए बॉलिंग करने का निर्णय लिया था, यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ है, अगर मैच की बात करे तो न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का विकल्प चुना लेकिन इंग्लैंड की टीम कमजोर नही है।
अगर इंग्लैंड टीम की बात करे तो joe root ने 86 बॉल में 77 रन बनाए वही बटलर ने 42 गेंदों पर 43 रन बनाए है साथ ही जोनी bairstow ने 35 बॉल में 33 रन बनाये जिनके योगदान से इंग्लैंड टीम ने 282 रन 50 ओवर में बना दिए।
जिसमे मैट हेनरी ने 10 ओवर में 3 विकेट लेकर सिर्फ 48 रन दिए और ग्लेन फिलिप्स ने 3 ओवर में 2 विकेट लेकर 17 रन दिये साथ ही न्यूज़ीलैंड के मिटचेल सेंटनेर ने 10 ओवर में 2 विकेट लिए और सिर्फ 37 रन दिए, अब न्यूज़ीलैंड की बैटिंग की बारी थी और जानिए न्यूज़ीलैंड की बैटिंग कैसी रही।
न्यूज़ीलैंड यह मैच कैसे जीती? जानिए पूरी जानकारी
जब इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड के सामने 282 रन का टारगेट रखा था तो ऐसा लग रहा था कि यही बेस्ट टारगेट है लेकिन अगर आप क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल रहे है तो यह स्कोर आज की तारीख में ज्यादा नही है क्योंकि सभी 10 टीमे शायद फॉर्म में है तो किसी को कम समझना यहां गलत होगा।
आज वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड विरुद्ध न्यूज़ीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया जोकि एक अच्छा मैच हुआ जिसमें इंग्लैंड का 282 रनों का सामना करते हुए न्यूज़ीलैंड टीम ने 283 का लक्ष्य सिर्फ 36.2 ओवर में ही हासिल कर लिया जिसमे devon conwey ने 121 बॉल पर सबसे ज्यादा 152 रन बनाये उनका साथ देते हुए rachin ravindra ने 96 बॉल पर 123 रन बनाये है और आजके मैच के प्लेयर ऑफ द मैच भी बने है।।
आपको बतादूँ की, इस वर्ल्ड कप में पहला मैच न्यूज़ीलैंड ने 9 विकेट से जीता है जिसमे आज वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की हार हुई जोकि पहली हार है।
इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को कितना टारगेट दिया?
आज पहला वर्ल्ड कप की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने 282 रन बeना कर 9 विकेट्स लिए 50 ओवर मे और न्यूज़ीलैंड की बात करे तो इस वर्ल्ड कप में दावेदार टीम बन सकती है।
अगर न्यूज़ीलैंड कि बात करे तो, न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से न्यूज़ीलैंड की टीम ने आज इंगलेंड के दिये हुहे 282 के लक्ष्य को पार करते हुए 283 रन बनाए है, जिसमे न्यूज़ीलैंड की तरफ से convoy का सबसे बड़ा योगदान रहा है, उन्होंने 121 बॉल पर 151 रनों की शानदार पारी खेली है।