Business Ideas In Rural Areas In Hindi | ग्रामीण क्षेत्रों में किये जाने वाले व्यवसाय आइडिया Best 2023

दोस्तो, तो आज हम जानेंगे business ideas in rural areas in hindi के बारे में जोकि सब जानना चाहते कि, क्या हम ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक अच्छा व्यवसाय कर सकते है या नही जोकि कम लागत में ज्यादा मुनाफा दे सके, इस लेख में हम यही जानने वाले है।

आपको तो पता ही है कि, ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर लोग खेती ही करते लेकिन किसी किसी को जैसा मुनाफा चाहिए होता है वैसा मुनाफा खेती करके नही मिलता है, और वो लोग अपना एक नया व्यवसाय अपने ही गांव में करना चाहते है, जिससे नया व्यवसाय का मुनाफा भी आये और खेती भी की जा सके, जिससे उनको डबल मुनाफा हो सके।

अगर आप गांव(village) में व्यापार करना चाहते है, तो ये लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जिससे आप अपने गांव में ही एक नया और मुनाफा कमाने वाला व्यापार कर सकते हो, इसीलिए हमारा ये business ideas for village in hindi पढे और बताये की, हमारे आइडिया आपको कैसे लगे।

अगर आप कोनसा भी व्यापार (business) करने की सोचते हो तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए, जिससे आपको सामने जाकर कोई परेशानी ना हो, इसीलिए ये कुछ टिप्स आपको जरूर पढ़ने चाहिए।

Business Tips (टिप्स) :

1. अगर आप एक नया व्यापार अपने गांव में शुरू करने जा रहे हो तो गांव के लोगों में घुल मिल जाये और पता करे की, लोगों को गांव में किस चीज की कमी खल रही है, जिसके लिए उन्हें शहर में जाना पड़ता है जैसे किराना दुकान, फल का दुकान, मोबाइल रिचार्ज आदि।

2. कोनसा भी व्यापार शुरू करने से पहले उसकी थोड़ी बहुत जानकारी ले।

3. अगर आप किराना दुकान का व्यापार करना चाहते है, तो अपना व्यवसाय धीरे धीरे बढाये, लोगों को सबसे ज्यादा क्या चाहिए वो चीज अवश्य रखे।

4. सबसे महत्वपूर्ण बात आप व्यापार कर रहे हो, तो आपको संयम रखना अति आवश्यक है, कोनसे भी बिज़नेस में एक दिन में पैसा आना शुरू नही होता ये बात ध्यान में रखे।

5. लोगों के साथ अच्छेसे पेश आये, इससे आपके व्यापार पर अच्छा फर्क आपको नजर आएगा।

 

Business Ideas in Rural Areas in hindi In India

चलिए तो देखते है कि, गांव में हम कौन कौन से व्यवसाय कर सकते है, जिससे गांव के लोगों को और आपको इसका फायदा मिल सके।

1. फूलों की खेती करे :

आपको तो पता ही है कि, गांव में सबके पास खेती तो होती ही है, अगर नही भी हो तो आप कुछ एकड़ खेती किराये से ले भी सकते है, आप गांव में रहते है, तो ये आप के लिए आसान हो सकता है, जिससे आप फूलों की खेती आसानी से कर सकते है, और उससे मुनाफा कमा सकते है। 

अगर आपको कोई फूल बेचने वाला बड़ा व्यापारी मिल जाता है, तो आपका मुनाफा ही मुनाफा हो सकता है, इसके लिए आपको अलग अलग फूल आपके खेत मे लगाने पड़ेंगे और उसकी अच्छी देखभाल करनी होगी जिससे फूल सुंदर और आकर्षित दिखे।

2. सब्जियां उगाए और उसे बेचे :

अगर आप अपनी खेती में या घर पर खाली जगह पर सब्जियां उगाए और उसे गांव में ही बेचते हो तो आपको एक अच्छा मुनाफा हो सकता है, क्योंकि कई लोग सब्जियां खरीदने गांव से शहर जाते है, जिससे उनके कई रुपये खर्च ही जाते है, अगर उन्ही लोगों को गांव में ही सारी सब्जियां मिल जाये तो वो शहर में जाकर सब्जियां क्यों खरीदेंगे।

अगर तो घर मे ही सब्जियां उगाते है, तो वो ताजा सब्जियां कौन नही खरीदना चाहेगा, इससे आपकी सब्जियों की मांग बढ़ सकती है, जिससे आपकी सब्जियां शहर में भी बिकना शुरू हो सकती है, इससे आपका गांव का व्यापार कितना फल फूल सकता है, और मुनाफा कमा सकता है, सोचके ही दिल खुश होता है।

3. ट्यूशन क्लास ले :

आपके गांव में बच्चों के लिए स्कूल तो है ही, लेकिन गांव के कुछ बच्चे ट्यूशन क्लास तो लगाते ही है, वो भी गांव से बाहर शहर में इससे उनके पैसे तो खर्च होते ही है, उनका वक़्त भी आने जाने में बर्बाद होता है, इसके कारण कई बच्चे है, जो ट्यूशन क्लास नही लगा पाते, अगर गांव में ही ट्यूशन क्लास होती तो वो गांव में ही ट्यूशन क्लास लगाते इससे उनका पैसा और वक़्त दोनों बच जाता।

अगर आपने अच्छी शिक्षा किसी अच्छे स्कूल या कॉलेज से ली है, और आपको लगता है कि, मैं गांव के बच्चों को पढा सकता हु, तो आप गांव में ही अपना एक ट्यूशन क्लास खोल सकते हो, जिससे गांव के बच्चे गांव में ही ट्यूशन क्लास लगा सके और अच्छेसे पढ़ सके, इससे आपको एक अच्छा मुनाफा हो सकता है।

4. स्टाइलिश कपड़ों की दुकान खोले :

गांव में कपड़ों की दुकान खोलने आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि स्टाइलिश कपड़ों के शौकीन सिर्फ शहर में ही नही तो गांव में भी होते है, लेकिन उन्हें गांव से दूर शहर जाकर कपड़े खरीदने पड़ते है, इससे उनका पूरा दिन और आधा पैसा तो आने जाने में ही खर्च हो जाता है।

अगर आप गांव में स्टाइलिश और हर तरह के कपड़े का दुकान खोलते है, तो गांव के लोग आपके कपड़े की दुकान में ही आएंगे, क्योंकि शहर जैसे कपड़े उन्हें गाँव मे ही मिल रहे है, इससे आपकी खरीददारी बढ़ेगी और आपका गाँव मे एक अच्छा मुनाफा हो सकता है।

5. फलों का दुकान खोले :

आपने देखा होगा कि, ज्यादातर गाँव में फलों की दुकान होती ही नही है, गाँव के सभी नागरिक सिर्फ फलों के लिए अपने नजदीकी शहर फल खरीदने जाते है, और उसके साथ कुछ अन्य सामान भी लाते है, इससे उनका अतिरिक्त पैसा खर्च हो जाता है, और गाड़ी का पेट्रोल भी, वही अगर गांव में फलों का दुकान होता तो उनका खर्च बच जाता।

अगर आपके गाँव मे भी फल के दुकान नही है, तो ये आपके लिए व्यापार करने का जरिया बन सकता है, क्योंकि हमारी तबियत खराब होती है, या किसी त्योहार में फलों की जरूरत होती है, तो हम गांव से शहर सिर्फ फल खरीदने जरूर जाते है, अगर गांव में ही फल मिल जाये तो कितना अच्छा होगा, गाँव के नागरिकों का खर्चा बचेगा और आपका मुनाफा होगा, इससे दोनों को फायदा होगा।

6. मोबाइल रिपेयरिंग/रिचार्ज की दुकान खोले :

आज के जमाने मे सभी के पास मोबाइल होते है, चाहे वो गांव में रहता हो या शहर में, अगर उनके पास मोबाइल है, तो उसमें रिचार्ज भी चाहिए होता है, तभी वो एक दूसरे से वर्तालाभः कर सकते है, इसके लिए हमे रिचार्ज मोबाइल की दुकान में जाकर ही डलवाना पड़ता है, अगर मोबाइल खराब हो जाये तो भी हम मोबाइल की दुकान में मोबाइल रिपेयर कराने जाते है।

लेकिन अगर आप गाँव के रहने वाले है, और आपके गाँव मे मोबाइल दुकान नही है, तो हमे शहर ही जाना पड़ेगा, आयी ना मुसीबत लेकिन अगर मोबाइल रिचार्ज और रिपेयर दोनो आपके गांव में ही होता हो तो कितना अच्छा लगेगा गांव की नागरिकोंको, इसीलिए आपके लिए ये भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है गाँव मे व्यापार करने के लिए।

7. मंडप डेकोरेशन :

हर एक गांव में अलग अलग तरह के कार्यक्रम(प्रोग्राम) होते रहते है, जैसे कि शादी, सालगिरह, जन्मदिन, आदि कार्यक्रम होते रहते है, इसके लिए मंडप की आवश्यकता होती है, और कुछ ही गांव में ये सुविधा उपलब्ध होती है, नही तो उन्हें शहर से मंडप डेकोरेशन वालों को बुलाना पड़ता है, जिससे अधिक ज्यादा खर्चा देना पड़ता है।

अगर मंडप डेकोरेशन का business व्यापार गांव में शुरू करते है, तो आपके गांव के सभी नागरिक आपके मंडप डेकोरेशन दुकान पर ही आएंगे, गांव में कोनसा भी कार्यक्रम हो, और आपके गांव के पास वाले गांव का भी आपको ऑर्डर मिल सकता है, सोचे इससे कितना मुनाफा होगा।

8 . गाँव मे दूध डेयरी खोले :

गाँव मे दूध डेयरी खोलने का आपको बहुत फायदा हो सकता है, क्योंकि दूध डेयरी में दूध के अलावा दूध से बनी कुछ अन्य चीजें भी बेच सकते है, जैसे पनीर, बासुंदी, मीठा दूध, दही, छाछ आदि, और ये गांव में अगर आसानी से मिलता हो तो कोन नही खरीदना चाहेगा, क्योंकि ये सब ज्यादातर शहरों से ही लाना पड़ता है।

तो आपके लिए दूध डेयरी तो आपके लिए एक बेस्ट business idea गाँव के लिए हो सकता है, इससे काफी ज्यादा मुनाफा आपको हो सकता है, और लोगों को कुछ नया उनके गांव में ही मिलने से लोग खुश होकर आपके डेयरी में रोज आ सकते है।

9. ब्यूटी पार्लर खोले :

आपने देखा होगा कि, हर एक गाँव मे पुरुषों के लिए सलून तो होता ही है, लेकिन महिलाओं का क्या उनका ब्यूटी पार्लर कम ही गाँव मे दिखता है, ऐसेमें अगर आप एक महिला हो और गांव में ही रहती हो और एक business व्यापार अपने गाँव मे ही शुरू करना चाहती हो और अपने अगर ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया हो, तो आपकी चांदी ही चांदी कर सकता है ये बिज़नेस ।

आपने अगर ब्यूटी पार्लर की दुकान खोल ली तो गाँव की महिलाएं ज्यादातर आपकी दुकान में हाजरी लगा सकती है, उनको गाँव मे भी शहर जैसा अनुभव आपकी पार्लर में आकर हो सकता है, क्योंकि गाँव मे घर मे ही ब्यूटी पार्लर चलाया जाता है, इस लिहाज से ये विकल्प अच्छा हो सकता है।

10. ऑनलाइन सर्विस सेंटर, लेमिनेशन और झेरॉक्स :

आज सभी चीजें ऑनलाइन हो गयी है, जैसे किसी भी प्रकार का फॉर्म भरना, आधार कार्ड, मेल करना आदि जैसी चीजें कंप्यूटर पर ऑनलाइन होती है, इसके लिए कुछ ही गाँव मे ये सुविधा होती है, नही तो गाँव के नागरिक शहर के इस काम से निकल ही पड़ते है, अगर लेमिनेशन और झेरॉक्स की भी बात करू तो इसकी भी बहुत ज्यादा जरूरत होती है, जिससे हम अपने कागज की झेरॉक्स कॉपी बना सके और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को लेमिनेशन कर सके।

ये व्यापार आप अपने गाँव मे कर सकते है, जिससे लोगों की शहर जाने की तकलीफ कम हो सके, और वो अपने गाँव से ही सारा काम कर सके, ताकि उनकी रोजी रोटी बच जाए और उनका दिन भी बचे।

11. पानीपूरी का व्यवसाय :

शहर में पानीपुरी खाने के शौकीन बहुत ज्यादा होते है, लेकिन क्या आपको पता है की, गाँव मे हर गल्ली में पानीपुरी के शौकीन होते है, ज्यादातर महिलाएं जो पानीपुरी को सबसे ज्यादा पसंद करती है, शहर में पानीपुरी खत्म होने में देर लग जाती होगी, लेकिन गाँव मे तो जल्दी ही खत्म हो जाती है।

अगर आप गाँव मे पानीपुरी का व्यवसाय शुरू करना चाहते है, तो आपको क्वालिटी और क्वांटिटी ज्यादा देनी होगी, और पानीपुरी एकदम टेस्टी होनी चाहिए, तब जाकर गाँव मे आपका पानीपुरी का व्यवसाय आपको बहुत ज्यादा मुनाफा दे सकता है।

FAQ on Best Business Ideas For Village In Hindi :

Q.1  गाँव मे कौनसा व्यापार शुरू करे?

Ans: गाँव मे एक ऐसा व्यापार शुरू करे, जो गाँव हो ही ना लेकिन उसकी मांग गाँव मे ज्यादा हो, और उसके लिए गाँव के नागरिकों को शहर जाना पड़ रहा हो।

Q.2 गाँव मे सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस कौनसा है?

Ans: गाँव वही बिज़नेस सबसे ज्यादा चल सकता है, जिसकी आवश्यकता नागरिकों को रोजमर्रा चाहिए होती है, लेकिन उन्हें गाँव मे नही मिलने से रोज शहर जाना पड़ता है, डेयरी एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है।

Q.3  क्या गाँव मे व्यवसाय शुरू करने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है?

Ans: जी हां, आप किसी भी प्रकार का व्यवसाय गाँव मे हो या शहर में आपको गवर्नमेंट का अधिकृत लाइसेंस चाहिए होता है, ये अनिवार्य होता है।

तो आपने क्या सीखा :

आपको हमने जो business ideas in rural areas in hindi लेख लिखा है, उसमे आपको कई तरह के व्यवसाय ग्रामीण क्षेत्रों में करने के सुझाव लिखे है, जो आपको पसंद आये होंगे, आपने इस आर्टिकल से गाँव के लोगों को क्या चाहिये, गाँव मे कौनसा व्यवसाय करे, और लोंगों से कैसी बातें करे जिससे आपका व्यवसाय अच्छा चले, ये सीखा है।

अगर आपको हमारी ये best business ideas for village in hindi का लेख सच मे पसंद आया हो तो लोगों को भी बताए और इसे करे आपको जरूर फायदा हो सकता है।

!धन्यवाद!

Leave a Comment