Best Side Business Ideas In Hindi | साइड बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी 2023

दोस्तो, आज हमने best side business ideas in hindi का लेख लिखा है, जिसमे कुछ बेहतरीन साइड बिज़नेस के बारे में हमने लिखा है, जो आपको बहुत सारा मुनाफा कमाकर दे सकते है, और आप इन साइड बिज़नेस को आसानी से घरपर भी कर सकते है।

कई लोग होते है, जो नौकरी या कोई भी काम करते है, लेकिन उनकी सैलरी से वो खुश नही होते है, इसीलिए ऐसे लोग साइड बिज़नेस करने की सोचते है, लेकिन उन्हें इन बिज़नेस की जानकारी नही होती है, इसीलिए आज हमने ये साइड बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट नीचे दी गई है।

आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए, हमारे इस लेख में आपको कुछ अलग साइड बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट देखने को मिलेगी, और वो आपको पसंद जरूर आएगी, और आप हमारे लिस्ट में से एक बिज़नेस प्लान जरूर चुनेंगे।

Side business ideas in hindi in india

 

आजके लिखे इस लेख में कुछ साइड बिज़नेस आइडियाज कुछ हटके है, जिनकी लिस्ट हमने नीचे दी है, जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आ सकती है, तो आप जरूर पढ़िए।

1. गेमिंग जोन (gaming zone) बिज़नेस :

अगर ये गेमिंग जोन क्या है? और ये किस तरह का बिज़नेस है ये जानिए, गेमिंग जोन याने जहाँ बच्चे विडिओ गेम खेलते है, उसे आजकल गेमिंग जोन बोलते है, तो आप गेमिंग जोन खोलने से पैसा कैसा कमा सकते है? बहुत ही सिंपल है, अगर आपके घरमे एक कमरा खाली हो तो आपका ये बिज़नेस सफल समझो, अगर नही हो तो आपको एक ब्लॉक रेंट पर या आपके घर के पास खाली जगह है तो आप एक ब्लॉक निकाल सकते है।

अगर आप ये बिज़नेस चुनते हो तो आपको थोड़ा पाऊस खर्च करना होगा, जिससे आप प्ले स्टेशन गेम्स खरीद सके, और इसके साथ आपको टेलीविज़न भी खरीदना होगा, जिसपर बच्चे याने आपके ग्राहक गेम खेलेंगे, आपको इस बिज़नेस में खर्च तो होगा लेकिन इससे कई गुना आपको मुनाफा भी होगा, आपको आपके गेम जोन की मार्केटिंग जरूर करनी है, इससे आपके ग्राहक आपके गेम जोन में गेम खेलने आ सके।

2. टाइपिंग बिज़नेस :

अब आप सोच रहे होंगे ये typing business क्या है, तो आपको बता दु, कई लोग होते है, जो सरकारी दफ्तर में आते है, और उन्हें सरकारी कर्मचारी अगर बोल दे कि, आप इस पत्र को हिंदी या इंग्लिश में टाइप करके लाये और मुझे दे, तो वो सीधा टाइपिंग को करता है ये ढूंढेगा, अगर उसे आपकी टाइपिंग शॉप मिलती है, तो वो आपके पास आकर आपसे उसका पत्र टाइप करने देगा इसके बदले वो आपको उसके पैसे देगा, हो गया ना मुनाफा, आइए दिन में कई लोग या स्टूडेंट आएंगे।

अगर आप इस बिज़नेस को चुनते है, तो आपको एक लैपटॉप या कंप्यूटर लेना पड़ेगा और उसमे हिंदी टाइपिंग का सॉफ्टवेयर डालना पड़ेगा, इससे भी पहले आपको हिंदी टाइपिंग आनी जरूरी है, वो भी स्पीड से इससे आप कई ग्राहक को अपनी तरफ आकर्षिक कर सकते है, और इस बिज़नेस को आप सरकारी दफ्तर के पास ही लगाए जैसे कोर्ट, कचेरी के पास में, इससे आपका मुनाफा ज्यादा होगा।

3. फ़ोटो बिज़नेस :

फ़ोटो शॉप बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है, जो एक साइड बिज़नेस का अच्छा विकल्प है, जो आप अपनी नौकरी करने के बाद भी शाम को अपने घरपर या अगर आप एक शॉप रेंट पर लेके फ़ोटो बिज़नेस कर सकते है, जिसमे आप पासपोर्ट साइज या बड़े साइज या मॉडलिंग फोटोज भी निकाल सकते है।

अगर आप इस बिज़नेस विकल्प को चुनते है, तो आपको एक कैमरा जोकि अच्छा हो, और एक लैपटॉप या कंप्यूटर लेना होगा, और ये बिज़नेस आप घरपर या आपके पास थोड़ा पैसा है तो एक ब्लॉक रेंट में लेकर भी इस बिज़नेस को कर सकते है, आपकी फ़ोटो शॉप की जगह भीड़ भाड़ वाली हो तो आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

4. ग्राफ़िक डिज़ाइनर बिज़नेस :

अगर आप एक नौकरीपेशा व्यक्ति है, और आपको साइड बिज़नेस करना चाहते है, और आपने अगर ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर का कोर्स भी किया है, तो फिर इस बिज़नेस का विकल्प एक अच्छा मुनाफा कमाकर आपको दे सकता है, जिसमे बैनर डिज़ाइन, लोगो डिज़ाइन, बिज़नेस कार्ड डिज़ाइन आदि काम होते है।

अगर इस विकल्प को आप चुनते है, तो आपको आपके ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर बिज़नेस की मार्केटिंग जमकर करनी होंगी, सोशल मीडिया हो या प्रचार करो लेकिन मार्केटिंग बहुत जरूरी है, इससे आपको जल्दी ही ग्राहक मिलना शुरू हो सकता है, और आपकी कमाई जमकर होना तय है।

5. ब्यूटी पार्लर बिज़नेस :

अगर आप एक महिला है, जो एक जॉब करती है, लेकिन आप अपनी जॉब सैलरी से खुश नही है, और आप साइड बिज़नेस करनेका सोच रही है, तो आपके लिए ब्यूटी पार्लर का साइड बिज़नेस आईडिया जरूर पसंद आया होगा, क्योंकि इस बिज़नेस को आप साइड बिज़नेस की तौर पर कर सकती है।

इस बिज़नेस में आपको ब्यूटी पार्लर का कोर्स करना होता है, जिससे आपको इस बिज़नेस की पूरी जानकारी मिलती है, आपको अपने ही घरपर हो या शॉप रेंट पर आपको ब्यूटी पार्लर में लगने वाले सभी सामान लेने होंगे, और आपको अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करनी होंगी, जिससे लोगों को आपके ब्यूटी पार्लर के बारे में पता चल पाए और वो आपके ब्यूटी पार्लर में आये, जिससे आपकी ज्यादा कमाई हो।

6. फ्रीलांसिंग बिज़नेस :

जिन लोगों को साइड बिज़नेस करना है, लेकिन घर बैठे ही करना है, उनके लिए फ्रीलांसिंग बिज़नेस एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इस बिज़नेस को आप घर बैठे ऑनलाइन या ऑफलाइन भी कर सकते है, जिससे आप ढेर सारा पैसा कमा सकते है।

अगर आप इस बिज़नेस को चुनते है, तो आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है, क्योंकि फ्रीलांसिंग बिज़नेस में कई ऐसे काम होते है जो कंप्यूटर या लैपटॉप में ही आप कर सकते है, आपको सिर्फ फ्रीलांसिंग साइट पर जाके जैसे fiverr.com, freelancing.com ऐसे साइट पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनानी पड़ती है, इसके कई वीडिओज़ आपको यूट्यूब पर मिल जाएंगे, फिर आपको ग्राहक ऑनलाइन ऑर्डर देते है, जिस काम मे आप अच्छे हो उसका, इसे पूरा करने के बाद आपको पैसे मिलते है।

7. झेरॉक्स कॉपी बिज़नेस :

झेरॉक्स कॉपी बिज़नेस भी एक साइड बिज़नेस के तौर पर आप कर सकते है, इसके लिए सिर्फ आपको एक ब्लॉक चाहिए होता है, वो भी भीड़ भाड़ वाले जगह पर या स्कूल या कॉलेज के पास, अगर आपका घर भी हो ऐसी जगह पर तो भी आप ये बिज़नेस कर सकते है, जिससे कई स्कूल या कॉलेज के स्टूडेंट आपसे झेरॉक्स कॉपी निकाल सकते है, और इससे आपको एक अच्छा मुनाफा भी हो सकता है।

इस बिज़नेस के लिए आपको झेरॉक्स मशीन की जरूरत पड़ेगी, जिसे आप नई या फिर पुरानी खरीदकर आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।

8. यूट्यूब वीडियो चैनल बिज़नेस :

आपको तो पता ही है की, आजकल यूट्यूब से लोग लांखों रुपये कमा रहे है, तो आप क्यों नही कमा सकते, बिल्कुल कमा सकते है, साइड बिज़नेस के लिए इससे अच्छा कोई बिज़नेस हो ही नही सकता, क्योंकि इस बिज़नेस में सिर्फ आपको अपने मोबाईल कैमरा ही लगता है, याने आप सिर्फ अपने मोबाइल से एक विडिओ बनाकर उसे यूट्यूब पर डालना होता है, और पैसा कमाना होता है।

लेकिन ये उतना भी आसान नही है, जितना हम सुनते है, इसके लिए आपको अच्छे कंटेंट से भरे वीडिओ यूट्यूब पर डालने होंगे, जिसे लोग पसंद करे, और आपको सब्सक्राइब करे, पैसे कमाने के लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम चाहिए होते है, जिससे आपका चैनल मोनेटाइज याने ads लगाने के लिए और उससे पैसे कमाने के लिए तैयार होता है, जिससे आप लांखों रुपये कमा सकते है।

Read :

आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर (FAQ) :

Q.1  साइड बिज़नेस में सबसे सफल बिज़नेस कौनसा है ?

Ans: ऊपर दिए गए सभी साइड बिज़नेस आइडियाज अच्छे है, और सभी सफल बिज़नेस माने जाते है, लेकिन कोई एक ही बताउ तो आजकल ब्लॉगिंग और यूट्यूब पर चैनल बनाकर आप मुनाफा कर सकते है, ये आजकल सफल की लिस्ट में गिने जाते है।

Q.2 क्या हम नौकरी कर के साइड बिज़नेस में अच्छा मुनाफा कमा सकते है?

Ans: जी हाँ, आप नौकरी करके भी साइड बिज़नेस करके एक अच्छा खासा मुनाफा इससे कमा सकते है, एक दिन अगर आपका साइड बिज़नेस चल पड़ा तो आप नौकरी छोड़ने के लिए जरा भी नही हिचकिचाएंगे, क्योंकि ऐसा हुआ है।

Q.3 साइड बिज़नेस करके हम कितना कमा सकते है?

Ans: आप साइड बिज़नेस करके लांखों तक कमा सकते है, लेकिन वो आपके बिज़नेस पर निर्भर करता है, की आप कौनसा साइड बिज़नेस चुनते है।

कुछ आखरी शब्द :

आपने हमारा best side business ideas in hindi लेख ध्यान से और पूरा पढा होगा, तो आशा करता हु की, आपको हमारा ये साइड बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा, हमारा इस लेख को लिखने के पीछे यही मकसद होता है की, आपको हम business ideas के साथ उसके बारे में एक अच्छी जानकारी दे सके।

अगर आपको हमारा साइड बिज़नेस आइडियाज लिस्ट इन इंडिया ये लेख पसंद आया है, तो इसे जरूर किसी जरूरतमंद को शेयर करे जिसे इसकी जरूरत हो। 

!धन्यवाद!

Leave a Comment