दोस्तो, आज हम जानेंगे small town business ideas in hindi के लेख में हमने आपको किस किस व्यापार के बारे में बताया है, जोकि आप इन व्यापार को छोटे शहर में शरू कर सकते है, जिससे आपको ढेर सारा मुनाफा हो सकता है।
कई ऐसे लोग है, जो छोटे शहर में रहते है, और वो अपना व्यवसाय वहाँ शुरू करना चाहते है, लेकिन उनको डर लगा रहता है की, वह व्यवसाय अच्छेसे चल पाएगा भी या नही, तो ऐसेमें हम आपको यही कुछ छोटे शहर में किये जाने वाले बिज़नेस आइडियाज इस लेख में बताने जा रहे है।
अगर आप हमारे छोटे शहर की बिज़नेस आइडियाज लिस्ट को पढ़ लेते है, तो अपको एक अंदाजा लग जायेगा कि, आपको इन लिस्ट में से कोनसा व्यवसाय आपको करना चाहिए, जिससे आपको उस व्यवसाय से अच्छा खासा मुनाफा हो सके।
हमारी कुछ टिप्स :
1. छोटे शहर में व्यवसाय करना है, तो आपको मुनाफा कम समय या ज्यादा समय भी लग सकता है, तो संयम जरूर रखे।
2. आपको ऐसा व्यवसाय चुनना है, जिसमे आपको रुचि हो।
3. व्यापार में लोगों का विश्वास ना तोड़ो, उन्हें अच्छि क्वालिटी मिले इसपर ज्यादा ध्यान दो।
4. ग्राहक के साथ अच्छेसे पेश आओ।
5. व्यवसाय के लिए जगह भीड़ भाड़ वाली चुनो, रोज चहल पहल भी हो ऐसी जगह भी चलेगी।
6. शहर में जिस जगह पर आपका प्रतियोगी ना हो उस जगह चुनो जिससे आपको अच्छा मुनाफा हो।
Small town business ideas in hindi in India
चलो तो हम आज देखने वाले है कि, इंडिया में ऐसे कौनसे व्यापार है, जो छोटे शहर में किये जा सकते है, जिससे इस व्यापार के जरिये आप छोटे शहर में भी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।
1. नारियल पानी बिज़नेस :
आजकल छोटे शहरों के लोग भी अपनी स्वास्थ को फिट रखने चाहते है, और वो जिम, योग जैसे कार्य करते है, इसके लिए वो रोज सवेरे उठकर स्टेडियम या किसी पार्क में जॉगिंग, या फिर टहलने के लिए जरूर जाते है, जिससे वो फिट रह सके, और जब वो थोड़ा रिलैक्स करते है, तो नारियल पानी तो जरूर पीते है, जिससे उनको थोड़ी एनर्जी का अनुभव मिल सके।
अगर आप इस बिज़नेस को चुनते है, तो आपको रोज सवेरे उठकर स्टेडियम या पार्क के बाहर अपना व्यवसाय खड़ा करना होगा, जिससे लोग आपके पास आकर नारियल पानी पी सके, इससे आपको रोज का मुनाफा अच्छा खासा होगा, और ये बिज़नेस आप फुल टाइम भी कर सकते है।
2. पानी पूरी बिज़नेस :
आप सब जानते है कि, पानी पूरी खानेमें जी मजा है, वो शायद किसी चीज में हो, लोग पानी पूरी खाना बहुत ज्यादा पसंद करते है, चाहे वो बड़े शहर के हो या छोटे शहर के इस बिज़नेस का तोड़ नही ये बिज़नेस कहा पर भी अच्छा खासा चल जाता है, और मुनाफा भी कमाकर देता है।
अगर आप पानी पूरी का बिज़नेस चुनते है तो आपको पानी पूरी का ठेला भीड़ भाड़ वाली जगह पर लगाना होगा, जिससे आपको ज्यादातर ग्राहक मिल सके, और आपको उन्हें पानी पूरी की अच्छि खासी क्वालिटी और क्वांटिटी भी देनी होगी, जिससे आपके ग्राहक आपके तरफ ही पानी पूरी खाने आये।
3. अदरक वाली गरम चाय का बिज़नेस :
अगर आप अदरक वाली चाय बनाना जानते है, तो आपके लिए ये व्यवसाय एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जिससे आप छोटे शहर में अपने अदरक वाली चायवाला के नाम से मशहूर भी हो सकते है, और उससे अच्छा खासा मुनाफा भी कम सकते है।
अगर आपको ये बिज़नेस करना है, तो आपको भीड़ भाड़ वाली जगह खोजनी होगी और अपना बिज़नेस करना होगा, आप अदरक वाली चाय कुछ अलग तरीके से बना सकते हो तो कोशिश जरूर करिए, इसका असर आपको दिखाई जरूर देगा।
4. चायनीज़ सेंटर बिज़नेस :
आपको पता ही है कि, आजकल लोगों के लाइफस्टाइल में बड़े बदलाव हमे देखने को मिलते है, आजकल लोग कुछ अलग फूड्स खाना ज्यादा पसंद करते है, अलग याने तरह तरह के नए फूड्स आजमाते है, उनमें से एक चायनीज़ भी है, जिसमे नूडल्स, मंचूरियन आदि प्रकार के डिशेस बनाई जाती है।
तो अगर आप छोटे शहरों में भी ये बिज़नेस करते हो तो आपको इसका ज्यादा फायदा हो सकता है, क्योंकि छोटे शहरों में चायनीज़ सेंटर कम ही दिखाई देते है, ऐसेमें अगर आप चायनीज़ सेन्टर लगाते है, तो आपकी चांदी ही चांदी हो सकती है, क्योंकि आजकल बड़े शहरों में ही नही तो छोटे शहरों में भी चायनीज़ को लोग ज्यादा पसंद करते है।
5. ऑमलेट और बॉईल अंडा बिज़नेस :
आपको पता ही नही होगा कि, इस ऑमलेट और बॉईल अंडा बिज़नेस में कितना सारा मुनाफा हो सकता है, इस बिज़नेस को अगर आपको करना है, तो आपको सवेरे 4 घंटे और शाम 5 बजे से आगे इस टाइम पर आपको इसे बेचना होगा, क्योंकि तभी लोग ऑमलेट और बॉईल अंडे खाना ज्यादा पसंद करते है, इससे आपको बीच मे का समय किसी दूसरे काम करने के लिए भी मिलता है।
आपको ध्यान रखना है कि, इसकी क्वालिटी में थोड़ी भी चूक न हो पाए, एकदम टेस्टी बनाना है ऑमलेट समझे, इससे आपकी तरफ सभी ग्राहक चले जायेंगे और फिर किधर भी नही जाएंगे, बने रहेंगे और इससे आपको इसके मुनाफे का असर आपको दिखेगा।
6. मंड़प डेकोरेशन बिज़नेस :
आपको तो पता ही है की, शहर छोटा हो बड़ा हर जगह शादी, उत्सव, सालगिरह जैसे कार्यक्रम होते ही रहते है, और इसमे चार चांद लगाने के लिए लोग बहुत सी देकरशन्स करते है, जिनमे से एक मंडप डेकोरेशन भी है, जो शादी हो या किसीकी सालगिरह मंडप का डेकोरेशन तो होता ही है।
तो आपके लिए ये व्यवसाय एक अच्छा विकल्प हो सकता है, और आपके शहर में आप कुछ ज्यादा डेकोरेट इसमे जोड़ते है, तो आपको आपके शहर से ज्यादा ऑर्डर मिल सकते है, और इससे आपका मुनाफा भी बढ़ेगा और आपको लोग जानने लगेंगे एक मशहूर मंडप डेकोरेशन के नाम से।
7. कैटरिंग बिज़नेस :
छोटे शहर में कैटरिंग बिज़नेस एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि छोटे शहर के कैटरिंग बिज़नेस कम ही दिखाई देते है, ऐसेमें अगर आप ये व्यवसाय चुनते है तो आपको इसका फायदा मिल सकता है, आपके प्रतियोगी कम रहेंगे और आप अपने बिज़नेस को जल्दी बढा सकते है, और मुनाफा कमा सकते है।
इस व्यवसाय में आपको जल्दी आगे बढ़ना है, तो आपको पहले अपने कैटरिंग बिज़नेस की मार्केटिंग करनी होगी, जिससे लोगों को आपके तरफ आने के लिए प्रेरित करती है, और आपको ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर मिल सके, इसके अलावा आप जो भी फूड्स या खाना बना रहे हो वो ताजा और अच्छे क्वालिटी का रखे जिससे लोगों के स्वास्थ पर उसका अच्छा असर हो, और खाना टेस्टी बनाये, इससे आपकी कैटरिंग की तारीफ होगी और आपको ज्यादा ऑर्डर मिलेंगे।
8. फलों (Fruits) का बिज़नेस :
ताजे फल आजकल सभी को पसंद होती है, और आजकल लोग अच्छे स्वास्थ के लिए ज्यादा से ज्यादा फलों का सेवन करते है, कोई बीमार हो तो उसे फल खाना ही पड़ता है, ऐसे में अगर आप यह व्यवसाय चुनते है, तो आपको अस्पताल, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन आदि जैसे भीड़ भाड़ वाली जगह पर यह बिज़नेस करना होगा।
इस बिज़नेस में आप अच्छे खासे रुपये कमा सकते है, यह बिज़नेस आप फूल टाइम के लिए भी कर सकते है, जिससे आपके सारे फ्रूट्स एक दिन में ही बिक जाए और आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है, लेकिन आपको इसमे भी क्वालिटी देनी पड़ेगी, फल ताजे ही होने चाहिए, अगर आपको अपना बिज़नेस बढ़ाना होगा तो, देखिए पहले पहले आपको नुकसान हो सकता है, लेकिन आप अगर अच्छि क्वालिटी रोज देते है, तो लोग धीरे धीरे ही सही लेकिन आपकी तरफ से ही फल खरीदेंगे।
9. बेकरी बिज़नेस :
शहर छोटा हो या बड़ा हो लोग बेकरी तो जाते ही है, क्योंकि बेकरी में अपनी रोजमर्या की चीजे जो मिलती है, जैसे कि दूध, दही, पनीर आदि जैसी चीजें मिलती है, इसीलिए ये बिज़नेस रोज का अच्छा खासा मुनाफा कमाकर दे सकता है, अगर आप आपके शहर में ये बिज़नेस करते है, तो आपको कुछ चिजों का ध्यान रखना होगा।
इस बिज़नेस में आपको दूध और दूध से बने अन्य प्रोडक्ट रोज फ्रेश रखना पड़ेगा, जिससे आपके बेकरी में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आएंगे, आपकी प्रोडक्ट की क्वालिटी भी आपको अच्छि रखनी होगी, जिससे आप रोज एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।
Read :
- Online Business Ideas without investment in hindi
- Street food business ideas in hindi
- ग्रामीण क्षेत्रों में किये जाने वाले बिज़नेस
आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर (FAQ) :
Q.1 छोटे शहर में बिज़नेस करके कितना मुनाफा मिल सकता है ?
Ans: ये तो आप पर निर्भर है कि, आप कौनसा बिज़नेस कर रहे हो, और मुनाफा अपके बिज़नेस को आपने कितना बढ़ाया है, इसपर होता है।
Q.2 छोटे शहर में कोनसा बिज़नेस सफल है?
Ans: छोटे शहर में किसी भी प्रकार का बिज़नेस आप कर सकते है, लेकिन अपने बिज़नेस को बढ़ाना आप पे निर्भर करता है, आप आपके ग्राहक को अच्छि क्वालिटी अगर देते हो और वो खुश होते है, तो क्या ही बात, बिज़नेस कहा पर भी सफल हो सकते है, उसे सफल बनाना आपकी जिम्मेदारी है।
Q.3 छोटे शहर में ज्यादा मुनाफा देने वाला बिज़नेस कोनसा है?
Ans: छोटे शहर में अगर आजके समय मे बेकरी का बिज़नेस एक अच्छा विकल्प हो सकता है, ये आपको ज्यादा मुनाफा देता है।
कुछ आखरी शब्द :
आपने हमारा small town business ideas in hindi लेख ध्यान से और पूरा पढा होगा, तो आशा करता हु की, आपको हमारा ये छोटे शहर में किये जाने वाले बिज़नेस आइडियाज लेख जरूर पसंद आया होगा, हमारा इस लेख को लिखने के पीछे यही मकसद होता है की, आपको हम business ideas के साथ उसके बारे में एक अच्छी जानकारी दे सके।
अगर आपको हमारा छोटे शहर की बिज़नेस आइडियाज लिस्ट ये लेख पसंद आया है, तो इसे जरूर किसी जरूरतमंद को शेयर करे जिसे इसकी जरूरत हो।
!धन्यवाद!