Part Time Business Ideas For Students In Hindi | विद्यार्थियों के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस Best 2023

दोस्तों, आज हम आपके लिए part time business ideas for students in hindi का लेख लिखा है, जिसमे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपना पार्ट टाइम बिज़नेस भी कर सकता है, जिससे उसे कुछ रुपये मिल सके, और इसका उपयोग वो अपनी पढ़ाई के लिए भी कर सकता है।

आप देखते हो कि, आजकल जमाने मे हर कोई जल्दी पैसा कमाना चाहता है, और आजके दौर में तो एक विद्यार्थी भी पढ़ाई करके पार्ट टाइम बिज़नेस करना चाहता है, और जल्दी पैसा कमाना चाहता है, और क्यों न कमाए, उसके पास वैसी स्किल भी होगी, तभी तो वो पढ़ाई भी कर रहा होता है, साथ साथ पार्ट टाइम बिज़नेस भी करना चाहता है।

आपको पता है कि, हमारे देश मे अमीर बच्चे भी है और गरीब बच्चे भी है, अमीर बच्चे पढ़ाई करते है उसके बाद वो कुछ करते उनको फाइनेंसियल सपोर्ट भी होता है, लेकिन आज कल अमीर बच्चे भी कुछ खुदका बिज़नेस खड़ा कर रहे है, और गरीब बच्चों को देखा जाए तो वो पढ़ाई करते करते पार्ट टाइम जॉब या बिज़नेस करना चाहते है, तो सभी ऐसे विद्यार्थियों के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज इस लेख में हमने बताये है, जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

Part time business ideas for students in hindi in india

आजके लेख में हम जो विद्यार्थीयों के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस लाये है, वो विद्यार्थियों की स्किल और भी ज्यादा बढा सकते है, और पढ़ाई के साथ पैसे भी कमाकर दे सकते है, नीचे दिए गए बिज़नेस आइडियाज जरूर पढे।

1. ग्राफ़िक डिज़ाइनर बिज़नेस :

अगर आप एक विद्यार्थी है, और पार्ट टाइम बिज़नेस करना चाहते है, तो ग्राफिक्स डिज़ाइनर का बिज़नेस एक अच्छा विकल्प है, लेकिन आपको इसका कोर्स जरूर करना होगा, जिससे आप और भी अच्छेसे इस बिज़नेस को चला सकते है, और इससे ढेर सारा पैसा कमा सकते है।

अगर आप इस बिज़नेस को चुनते है, तो आपके पास लैपटॉप होना चाहिए, और इंटरनेट, जिससे आप कही भी घरपर ही ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर का काम कर सकते है, जिसमे बिज़नेस कार्ड डिज़ाइन, लोगो डिज़ाइन, पोस्टर डिज़ाइन, फेसबुक कवर डिज़ाइन, बैनर डिज़ाइन आदि डिज़ाइन बनाकर मुनाफा कमा सकते है।

2. मोबाइल रिचार्ज बिज़नेस :

आजका जमाना मोबाईल पे ही चलता है, चाहे गूगल पर लोकेशन देखना हो, या किसी को कॉल करना हो, मोबाइल के बिना आज ये सब नामुनकिन है, तो आप समझते हो कि मोबाइल कितना जरूरी हो गया है, हमारे लिए, और सिर्फ मोबाइल होने से भी कुछ नही होता उसमे मोबाइल रिचार्ज की भी जरूरत होती है।

अगर आप इस बिज़नेस का विकल्प चुनते है, तो आपके पास एंड्राइड मोबाईल, उसमे इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए, जिसकी मदद से आप घर से ही या कभीभी लोगों के मोबाइल रिचार्ज कर सकते है, और अगर आपके घर के पास छोटीसी जगह हो तो वहा मोबाईल शॉप लगाकर आप पार्ट टाइम उसे खोलकर बिज़नेस कर सकते है।

3. इलेक्ट्रिक फिटिंग बिज़नेस :

अगर आप इलेक्ट्रिक फिटिंग का बिज़नेस चुनते है, तो ये भी एक स्टूडेंट कर सकता है, और अगर उसने इलेक्ट्रिक फिटिंग का कोर्स किया हो तो ये बिज़नेस उसके लिए ज्यादा मुनाफा दे सकता है, इसके लिए आपको थोड़ा मार्केटिंग भी करनी पड़ सकती है, चाहे आप एक सोशल मीडिया पर एक बिज़नेस पेज बनाकर क्यों न करे।

इस बिज़नेस में आपके पास सेफ्टी का सारा सामान होना जरूरी होता है, जिससे ग्राहक और आप सेफ रहे, और एक अच्छि सर्विस आपको देनी होगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपसे ही इलेक्ट्रिक फिटिंग करे, और आपको इससे पार्ट टाइम अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए आप आपके घर के बाहर एक बिज़नेस बैनर भी लगाए इससे आपके बिज़नेस का प्रचार भी हो जाएगा। 

4. जिम ट्रेनर बिज़नेस :

आजकल किसे अपने स्वास्थ्य की चिंता नही है, सभी को चिंता होती ही है, सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी आज जिम जाना सबसे ज्यादा पसंद करते, और जिम में ट्रेनर ना हो तो वो जिम किस काम का, हर कोई चाहता है की, एक अच्छा जिम ट्रेनर उनको ट्रेन करे।

अगर आप स्टूडेंट हो और आपको जिम का सबसे ज्यादा अनुभव हो या आपको किसी अच्छे जिम ट्रेनर ने ट्रेन किया है, इसका मतलब आपको जिम के बारे में अच्छी जानकारी है, और हर मशीन के बारे में जानते है, तो आपको इसे पार्ट टाइम करके भी मुनाफा कमा सकते है।

5. टीचिंग क्लास बिज़नेस :

एक स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम टीचिंग क्लास बिज़नेस थोड़ा मुश्किल ही सकता है, लेकिन नामुनकिन नही, टीचिंग क्लास बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है, जिससे आप पैसा तो कमा ही सकते हो साथ साथ विद्यार्थियों को ज्ञान भी दे रहे होते हो, तो ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अगर आप डिप्लोमा या डिग्री होल्डर स्टूडेंट हो और आप पार्ट टाइम बिज़नेस करना चाहते है, तो आप 8 से 12 वी क्लास तक के स्टूडेंट को पढा सकते है, और उन्हें अच्छी शिक्षा दे सकते है, इसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा टाइम निकलना पड़ सकता है, या फिर एक ही क्लास जैसे 10 वी या 12वी क्लास को ही आप टीचिंग दे सकते है, इससे आपको एक अच्छा मुनाफा मिलेगा।

6. कंटेंट राइटर बिज़नेस :

कंटेंट राइटर बिज़नेस आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी कर सकते है, कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जो कंटेंट राइटर उसमे अपनी प्रोफाइल बनाकर कंटेंट राइटर का बिज़नेस कर सकता है, अगर आप किसी भी विषय पर विस्तार से लिख सकते है, तो आपको ये बिज़नेस एक अच्छा मुनाफा कमाकर दे सकता है।

इस बिज़नेस में अगर आप जाते है, तो आपको fiverr, freelancing. कॉम, upwork जैसी वेब साइट्स पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी, जैसे ही आपको ऑर्डर मिलना शुरू होगा, तो आपको उसे अच्छि सर्विस देनी पड़ेगी, इससे ग्राहक आपको ही ऑर्डर देता रहेगा और दूसरे को भी बताएगा, इससे आपको ढेरो ऑर्डर मिलेंगे, और आप ज्यादा पैसा कमाएंगे।

7. ब्लॉगिंग बिज़नेस करे :

ब्लॉगिंग एक ऐसा जरिया है पैसे कमाने का जो आजकल हर कोई पार्ट टाइम या फुल टाइम जरूर करता है, इससे आप लांखों करोड़ो रूपये छाप सकते है, लेकिन इसमे डेडिकेशन और पेशंस की बहुत जरूरत होती है, बहुतसे लोग ब्लॉगिंग करना शुरू तो करते है, लेकिन बीच मे ही पैसा ना बनने से छोड़ के चले जाते है।

इस बिज़नेस को आप चुनते है, तो आपके पास कंप्यूटर या मोबाईल, इंटरनेट होना जरूरी होता है, ब्लॉगिंग आप ब्लॉगर जोकि फ्री प्लेटफार्म है और वर्डप्रेस जोकि पेड प्लेटफार्म है, दोनो प्लेटफार्म से कर सकते है, आपको सिर्फ godaddy.com से एक domain खरीदना होगा, इसके बारे कई विडिओ आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी, आप एक अच्छा ब्लॉग लिखकर उससे ढेर सारे पैसे कमा सकते है।

8. यूट्यूब vlog चैनल बनाये :

आजकल यूट्यूब के बारे में कौन नही जानता भला, हर कोई यूट्यूब पर विडिओ देखना पसंद करता है, लेकिन अगर आप स्टूडेंट हो और पार्ट टाइम के लिए बिज़नेस करना चाहते हो तो आप यूट्यूब पर अपने vlog बनाकर उसमें गूगल ads लगाकर उससे ढेर सारा पैसा कमा सकते है।

इस बिज़नेस को आप चुनते हो तो आपको यूट्यूब पर अपना एक vlog चैनल बनाना पड़ेगा, और अपने vlog चैनल पर रोज 1 से 2 विडिओ upload करने ही पड़ेगी, जिससे आपकी विडिओ ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके, गूगल की ads आपको दिखानी है, तो आपको 1000 subscriber अपने चैनल पर होना जरूरी है, और 4000 watch टाइम होना जरूरी होता है, जिससे आपका चैनल मोनेटाइज होगा और आपके विडिओ पर ads दिखना शुरू होंगी, जिससे आपको मुनाफा मिलेगा।

Read :

आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर (FAQ) :

Q.1  विद्यार्थी के लिए सफल पार्ट टाइम बिज़नेस कौनसा है ?

Ans: ऊपर दिए गए सभी बिज़नेस आइडियाज स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम में करने वाले बिज़नेस है, और सभी सफल बिज़नेस माने जाते है, लेकिन कोई एक ही बताउ तो आजकल ब्लॉगिंग और यूट्यूब पर चैनल बनाकर आप मुनाफा कर सकते है।

Q.2 क्या एक स्टूडेंट पढ़ाई करते करते पार्ट टाइम बिज़नेस कर सकता है और कौनसा?

Ans: जी हाँ, कर सकता है, अगर आप एक डिप्लोमा या डिग्री होल्डर स्टूडेंट हो या पढ़ रहे हो, तो आप 10वी या 12 वी टीचिंग क्लास लेकर पार्ट टाइम में कर सकते है।

Q.3 स्टूडेंट पार्ट टाइम बिज़नेस करके कितना कमा सकते है?

Ans: वो तो बिज़नेस पर निर्भर होता है, की आप कौनसा बिज़नेस करते है, और उसे कितना टाइम आप देते है, और क्या आप उस बिज़नेस में अच्छा काम कर भी रहे हो या नही, इन सभी के तरफ देखना पड़ता है, मेरे हिसाब से ब्लॉगिंग एक स्टूडेंट के लिए एक अच्छा विकल्प है, इसे आप पार्ट टाइम भी कर सकते है और पैसा भी कमा सकते।

कुछ आखरी शब्द :

आपने हमारा part time business ideas for students in hindi लेख ध्यान से और पूरा पढा होगा, तो आशा करता हु की, आपको हमारा ये विद्यार्थियों के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस लेख जरूर पसंद आया होगा, हमारा इस लेख को लिखने के पीछे यही मकसद होता है की, आपको हम business ideas के साथ उसके बारे में एक अच्छी जानकारी दे सके।

अगर आपको हमारा विद्यार्थियों के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज लिस्ट ये लेख पसंद आया है, तो इसे जरूर किसी जरूरतमंद को शेयर करे जिसे इसकी जरूरत हो। 

!धन्यवाद!

Leave a Comment