Raksha Bandhan Shayari: रक्षाबंधन 2025 एक ऐसा त्योहार है जो बहन-भाई को जोड़े रखता है। दोनों में कितने भी मनमुटाव ही क्यों ना हो जाए, यह एक ऐसा रिश्ता है जो तोड़े से भी टूटे ना वाला रिश्ता है। रक्षाबंधन के दिन एक बहन अपने भाई के लिये एक सुंदर सी रखी ख़रीदती है और अपने भाई के हाथ की कलाई पर उसे प्यार से बाँधती है। ये दिन बहन और भाई के लिए सबसे ख़ास दिन होता है, अपने भाई के लिये बहन का प्यार, स्नेह, संस्कार, भावनाए, बचपन की यादों को ताज़ा करना आदि। जो शब्दों से बयान नहीं किया जा सकता ये प्यार तो सिर्फ़ महसूस ही किया जा सकता है।
चूँकि यह दिन भाई – बहन का दिन है इसीलिए इस लेख में हम 2025 की टॉप Raksha Bandhan Shayari in Hindi लेकर आये है, जिसे आप whatsApp, Instgram, Facebook या कार्ड के ज़रिए अपने भाई या बहन को शुभकामनाएँ दे सकते है। लेकिन कुछ हटके अन्दाज़ में, तो आइए पढ़ते है।
Emotional Raksha Bandhan Shayari in Hindi :
तू ग़ुस्से में हो या हो तेरे चेहरे पर मुस्कान,
तुझे देखते ही मेरी सारी थकान मिटा देती है।
मेरी ज़िंदगी तो मेरी प्यारी बहना ही है,
क्यूकी मेरी बचपन की यादों में बस तुम्हें ही रहना है।
बहन तेरे बिना ज़िंदगी में क्या मिठास,
राखी के धागे में ही तो बसा है तेरे प्यार का एहसास।
पिक्चर में तो बहुत से हीरो देखे होंगे,
लेकिन मेरी बहन के लिए उसका भाई ही असली हीरो है।
गुलाब भी मुरझा जाता है कई दिनों बाद,
लेकिन भाई-बहन का रिश्ता कभी नहीं।
Funny Raksha Bandhan Shayari – भई-बहन की खट्टी-मीठी लड़ाइयाँ :
मुझसे झगड़ा करती है और रुलाती भी है,
मुझे रखी बांधती है और हँसाती भी है,
ये बहन नहीं माँ है मेरी।
तेरा मेरी शिकायत करना बड़ा प्यारा लगता है,
और ना करे तो बड़ा बेकार लगता है।
माँ से।
बहन हो तो तेरे जैसी,
जब भी खीसा ख़ाली होता है,
तभी शॉपिंग के लिए चल बोलती है।
रक्षाबंधन के दिन बड़ा प्यार दिखाती है बहने,
गिफ्ट जो मिलने वाला होता है उसे।
राखी मुबारक हो बहना।
चलो आज कुछ अलग करते है,
बहन को राखी आज हम ही बांधते है।
ALAO READ : Tera Sath Shayari In Hindi
Short Raksha Bandhan Captions in Hindi (इंस्टाग्राम/whatsApp) :
मेरी बहन, मेरा अभिमान है,
मेरे संस्कार है मेरा संसार है।
मेरा बचपन और उस यादों का खूबसूरत हिस्सा – मेरी बहन।
रक्षाबंधन सिर्फ़ एक धागा नहीं, ये भावनाओं की डोर है।
मेरी बहन मेरा संसार, मेरी जान – Happy Rakhi 2025
रक्षाबंधन का त्योहार है सबसे प्यारा,
मज़ेदार रक्षाबंधन messeges :
कितना देर लगा दिया तुने घर आने में,
आज रक्षाबंधन है,
रोज़ ही आता हूँ देर से,
रक्षा तो रोज़ करता हूँ तेरी मैं मम्मी से,
बंधन तू सिर्फ़ आज निभाती है।
सबसे ज़्यादा चिढ़ाने वाली बहन मिली है मुझे,
इसीलिए तो तू सबसे ख़ास है,
क्यूकी आज ही तो ग़ुस्सा निकलता है मेरा,
तुझे सिर्फ़ 10 रुपया देकर।
जल्दी आजा बहना,
रखी बंधानी है,
150 की रखी लाना,
पड़ोसियो को दिखानी है।
तेरे बिना घर का wi – fi भी बोरिंग लगता है,
मैंने सिर्फ़ आज कि बात की है,
कल तो मजमा है हमारा।
आज के लिए ही तुझे मेरी याद आती है,
ऐसा मैं नहीं जिजू कहते है,
तो खबर लेनी है तो जिजू की लेना,
लेकिन वह सच कहते है।
अगर सबसे ज़्यादा प्यार बहन किसीसे करती है,
तो वह सिर्फ़ अपने हसबैंड से करती है,
यह भाई वाई तो सिर्फ़ रक्षाबंधन के लिए होते है,
ऐसा जिसने भी कहा उसकी तो…….HIHI
अंतिम शब्द :
रक्षाबंधन एक त्योहार ही नहीं बल्कि एक भावना है। जो एक बहन को अपने भाई के प्रति होता है एक प्यार की भावना जो रिश्ते को मज़बूत बनाता है। ये बहन भाई का प्यार ही तो होता है कि, दिल से जुड़ा होता है और इसे और भी मज़बूत बनाता है ये रक्षाबंधन का त्योहार जो भाई बहन को एक धागे से और भी क़रीब ले आता है। इसमें दिल से बोले गये शब्दों का भी बहुत बड़ा रोल होता है।