दोस्तो, आज हमने online business ideas without investment in hindi के बारे में आपके लिए लेख लिखा है, जो आपको zero पैसे खर्च करके अच्छा खासा मुनाफा कमाई करके दे सकते है, आप सोच भी नही सकते की, ऑनलाइन बिज़नेस में लाखो की कमाई भी हो सकती है।
कई लोग है कि, वो ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते है, लेकिन पैसों की कमी के कारण वो नही कर पाते, और नाही उनको पता होता है कि, ऐसे कोनसे बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस है, जो कि उनके पास स्किल भी होती है, ऐसे व्यापार करने के, तभी भी उनको पता नही होता कि, कौनसे बिज़नेस किये जायें।
हम इस लेख आज ऐसे ऑनलाइन व्यापार की लिस्ट लाये है, जो लेडीज भी घर बैठे कर सकती है, और ढेर सारा पैसा घर बैठे ही कमा सकती है, कई महिलाएं होती है, जिन्हें ऑनलाइन का सभी काम आता है, लेकिन उन्हें वैसा प्लेटफार्म पता नही होता, इसीलिए हमने ये लेख best online business ideas in hindi लिखा है।
Best online business ideas without investment in hindi
अगर आप बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज के बारे में ढूंढ रहे है, तो ये लेख आपके लिए ही है, और इस बिज़नेस की पूरी जानकारी और लिस्ट नीचे दी गयी है, जो आपको जरूर पसंद आएगी, जो बिज़नेस आपको पसंद है, उसे चुने और उसपर काम करके मुनाफा कमाए।
1. कंटेंट राइटर (Content writer) बिज़नेस :
अगर आप कंटेंट राइटर का बिज़नेस चुनते है, और आपको अच्छा खासा कंटेंट लिखना आता है, तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि आजकल कई ऐसे ब्लॉगर है, जिन्हें अपने साइट पर कंटेंट डालना होता है, लेकिन उनके पास उतना वक़्त नही होता है, तो वो कंटेंट राइटर को fiverr, freelancer. com, upwork जैसे बड़े वेबसाइट पर कंटेंट राइटर को कुछ पैसे देकर उनसे कंटेंट लिखवाते है।
कंटेंट राइटर बिज़नेस में सफल होने के लिए आपको fiver, freelancer. com, upwork.com जैसे freelancing वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनानी पड़ेगी, और अच्छा खासा आपको जो काम आता है, वो वहाँ लिखना होगा, इससे आपको ज्यादा ऑर्डर मिलते रहेंगे, और आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
2. फ़ोटो सेल बिज़नेस करे :
अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, और आप अच्छी क्वालिटी के फोटो निकाल सकते है, तो आपके लिए फ़ोटो सेल बिज़नेस एकदम सही विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि वेबसाइट पर फ़ोटो सेल करके आप अच्छी खासी कमाई ऑनलाइन कर सकते है।
आजकल कई लोग है, जो ऑनलाइन बिज़नेस कर रहे है, जिन्हें एक अलग फ़ोटो की जरूरत अपने बिज़नेस के लिए होती है, जैसे कि ब्लॉगर, यूटूबर आदि को अपने कंटेंट के रिलेटेड फ़ोटो की ज्यादा जरूरत पड़ती है, तो ऐसे लोग फ़ोटो सेलिंग वेबसाइट्स से फ़ोटो ऑनलाइन खरीदते है, इसीलिए आप अपने फोटोज अगर shutterstock, istock जैसे वेबसाइट्स पर सेल करते है, तो आपके फोटोज अगर वहाँ से कोई खरीदता है, तो आपको उनके कुछ पैसे मिलते है, इससे आपको मुनाफा जरूर होता है।
3. वीडियो एडिटिंग (video editing) बिज़नेस :
आजके इंटरनेट के जमाने मे कई लोग है, जो ऑनलाइन बिज़नेस से जुड़े हुए है, और वहाँ से अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे है, अगर हम video editing बिज़नेस के बारे में कहे तो जिनमे अच्छा video एडिटिंग करने का हुनर है, उनके लिए ये बिज़नेस अच्छा विकल्प हो सकता है, और अच्छी खासी कमाई कर के भी दे सकता है।
अगर आप इस बिज़नेस को चुनते है, तो आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर अपनी प्रोफाइल बनानी पड़ेगी, जैसे fiverr.com, freelancing.com आदि, पर अपना वीडियो का सैंपल अपलोड करना पड़ेगा, जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा आर्डर मिल सके, और आप अच्छा मुनाफा कमा सके।
4. Resume बनाये :
आपको पता है कि, जब भी हम जॉब इंटरव्यू के लिए जाते है, तो हमारा resume जरूर चेक करते है, क्योंकि जॉब के पहले हमें रिज्यूम जरूर देना पड़ता है, इसका भी अच्छा खासा इम्प्रैशन जॉब देने वालों पर पड़ता है, इसीलिए हमारा resume अच्छा होना जरूरी होता है।
अगर आप ये बिज़नेस चुनते है, तो आपको एक अच्छा और तगड़ा resume बनाने का अनुभव होना चाहिए, जोकि सामने वाला resume को देखते ही खुश जरूर हो जाये, वैसे तो रिज्यूम अच्छा दिखने से जॉब नही मिलती उसमे लिखी उस पर्सन की जानकारी पर सब निर्भर करता है, लेकिन उसको अच्छे तरीके से लिखना और रिज्यूम की डिज़ाइन पर भी उतना ही निर्भर करता है, जोकि सामने वाले को उसमे दी गयी जानकारी अच्छेसे समझ मे आये, तो ये बसी बिज़नेस आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
अगर आप अपने बिज़नेस की ऑनलाइन मार्केटिंग करे, तो आपका resume बनाने का बिज़नेस जल्दी ही उचाई छू सकता है, बस आपको युवा लोगों के तरफ इसे social प्लेटफार्म की मदद से पोहोचाना है।
5. ऑनलाइन टीचिंग क्लास बिज़नेस :
आपको पता है कि, दुनिया मे कोरोना की वजह से जब lockdown घोषित किया था, तो स्कूल, कॉलेज सब बंद कर दिए गए थे, तो student की पढ़ाई पर उसका असर पड़ गया था, इसीलिए तभी से ऑनलाइन ट्यूशन क्लास पर ज्यादा जोर दिया गया था, लेकिन जब कि अब lockdown खुल गया है, और स्कूल, कॉलेज भी शुरू कर दिए गए है, तो आप सोचेंगे कि, अब कैसे ऑनलाइन टीचिंग क्लास ले, तो आपको बता दु की पूरी तरह अभी भी संकट टला नही है, और अभी भी ऑनलाइन क्लास लेना जारी है।
अगर आप आजके युवाओको आपके पास जोभी विषय का अच्छा ज्ञान है, और आप उन्हें ऑनलाइन पढ़ाना चाहते है, तो आप उन्हें पढ़ा सकते है, जिसके लिए कई ऐसे applications, websites मौजूद है, जिनसे जुड़कर आप बच्चोंको teaching दे सकते है, या फिर अपना youtube चैनल खोलकर भी आप वहाँ पढा सकती है।
6. रंगोली यूट्यूब चैनल खोले :
त्योहारों में हर एक महिला अपने घरके आँगन में एक सुंदर रंगोली डालती है, ज्यादातर दीवाली आपको हर घर के आँगन में रंगोली नजर आती है, जैसे कि रंगोली की स्पर्धा हो रही हो, सभी महिलाएं अपनी रंगोली अच्छी दिखे इसीलिए तरह तरह की रंगोली दीवाली के दिन डालती है, लेकिन आजकल महिलाएं तरह तरह की यूट्यूब पर रंगोली के वीडियो देखती है, और उसी की तरह रंगोली डालना पसन्द करने लगी है।
तो अगर आप एक महिला है, और आपको भी तरह तरह की सुंदर रंगोली डालनी आती है, तो आप यूट्यूब पर एक रंगोली चैनल बना सकती है, और अच्छे अच्छे रंगोली वीडियो डालकर उस वीडियोस पर एड लगाकर उससे अच्छी खासी कमाई कर सकती है, ये ऑनलाइन बिज़नेस फ़ॉर लेडीज से एक महिला अच्छा मुनाफा कमा सकती है।
7. ऑनलाइन टिफिन सर्विस :
अगर आप शहर में रहते है, और आपके शहर में अच्छे खासे कॉलेज, या ऑफिसेस है, तो अन्य शहरों से आने वाले स्टूडेंट, या ऑफिस के लोग बाहर का रोजका खाना खाकर बोर हो जाते है, तो वो ऑनलाइन घर का खाना आर्डर कर सकते है, इससे उनको घर की टेस्ट मिल सकती है।
अगर आप ऑनलाइन टिफीन सर्विस सेंटर खोल रहे है, तो ये विकल्प आपको ज्यादा मुनाफा दे सकता है, बस आपको इसमे उनके मोहल्ले में उनके घर ये टिफीन पोहोचाना होता है, इसमे आपको एक व्यक्ति को लगाना होगा, इसमे थोड़ा बहुत खर्च तो है, लेकिन मुनाफा कई ज्यादा है, और कौन नही चाहेगा कि, घर का खाना अगर उनके घर मे ही ऑनलाइन आर्डर पर पोहोच जाए, तो उसे वो बड़े ही मजे से खा सकता है, इससे वो आपका ग्राहक बन जायेगा, और हर बार आपसे ही घर का खाना आर्डर करेगा।
8. सोशल मीडिया (Social media) मार्केटिंग बिज़नेस :
क्या आपको पता है कि, सोशल मीडिया मार्केटिंग का बिज़नेस करके आप 30 से 40 हजार तक कम सकते है, आजकल लोग लाखों तक इससे कम लेते है, इंटरनेट के जमाने मे सभी लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते है, लेकिन timepass के लिए लेकिन अगर आप इसी सोशल प्लेटफार्म का उपयोग करके ढेर सारा पैसा कमा सके तो क्या बात होगी ना, तो ये सही बात है, वो कैसे हम बताते है।
आप जभी भी इंस्टाग्राम खोलते है, तो आपको ढेरो ads वहाँ नजर आती है, अगर आप इंस्टाग्राम में एक शायरी लिखी हो और वो आपको पसंद आती है, तो आप उस शायरी वाले पेज में चले जाते हो तो आपको कितना सारा कंटेंट वहाँ दिखता है, उसी पर ads लगाकर हम ढेरो पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको एक पेज बनाना पड़ेगा उसपर अच्छे कंटेंट के फोटोज अपलोड करने पड़ेंगे, इससे आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे और advertisement कंपनी आपके पेज पर ads लगाने के आपको पैसे देगी, और उसी पेज को आपको शेयर करना पड़ेगा, इससे आप मुनाफा ज्यादा कमा सकते है।
9. डेटा एंट्री (Data entry) बिज़नेस :
अगर आप डेटा एंट्री अच्छेसे कर सकते है, तो आप इसमे कम समय मे ज्यादा मुनाफा कमा सकते है, इसमे आपको टाइपिंग आनी जरूरी होती है, जिससे आप डेटा एंट्री वर्क अच्छेसे कर सके, और आपको इसमे freelancing वेबसाइट्स पर अपना प्रोफाइल बनाना पड़ता है, जिससे आपके तरफ वहाँ से आर्डर मिल सके, जिससे आपको मोटी कमाई हो सके।
डेटा एंट्री वर्क में आपको बिल बनाने का काम, एक भाषा को दूसरे भाषा मे ट्रांसलेट करके लिखने का काम, excel या word में टाइपिंग का काम मिल सकता है, जिससे आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।
10. ब्लॉगिंग (Blogging) बिज़नेस :
अगर आपके पास किसी विषय की अच्छी जानकारी है, जैसे फैक्ट, शायरी अगर आप लिख सकते है, तो आप ब्लॉगिंग कर सकते है, जिसके दो प्लेटफार्म है, wordpress और blogger दोनो में से आप एक प्लेटफार्म चुन सकते है, ब्लॉगर पर आप अपना ब्लॉग फ्री में लिख सकते है, क्योंकि ब्लॉगर की खुद की होस्टिंग रहती है, और wordpress में आपको होस्टिंग खरीदनी पड़ती है।
अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते है, तो आपको ज्यादा से ज्यादा ब्लॉग लिखकर उसपर ads चलाने होंगे जिससे गूगल adsense आपको उस ads चलाने के पैसे देता है, जिससे आपको लाखों का मुनाफा हो सकता है, लेकिन ब्लॉगिंग में आपको संयम रखना जरूरी है, इससे मुनाफा देर से होता है, लेकिन जब होने लगे तो आप लाखों में खेल सकते है।
Read :
आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर (FAQ) :
Q.1 क्या ऑनलाइन बिज़नेस गाँव मे भी कर सकते है ?
Ans: जी हां, गाँव मे तो बेशक ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है, क्योंकि गाँव की लड़कियां या पुरुष को अगर कंप्यूटर का ज्ञान हो तो ऑनलाइन बिज़नेस गाँव के लोग भी कर सकते है, वो भी घर से आप ब्लॉगिंग, youtuber बन सकते है, जो आपको घर बैठे आप जहाँ भी हो आपको मुनाफा दिला सकते है।
Q.2 ऑनलाइन बिज़नेस के फायदे क्या है?
Ans: ऑनलाइन बिज़नेस यही फायदे है की, ऑनलाइन बिज़नेस आप कहासे भी कर सकते है, और ज्यादा मुनाफा कमा सकते है, चाहे आप घरपर से भी इसे शुरू क्यों ना करे, ये आपको मुनाफा ज्यादा ही देगा।
Q.3 महिलाओं के लिए ऑनलाइन बिज़नेस लिस्ट बताये?
Ans: महिलाओं के लिए तो कंटेंट राइटर, ब्लॉगिंग, यूट्यूब, डेटा एंट्री, कंटेंट राइटिंग ये सब बिज़नेस लेडीज पार्ट टाइम में भी कर सकती है, और ज्यादा पैसा कमा सकती है।
कुछ आखरी शब्द :
आपने हमारा online business ideas without investment in hindi लेख ध्यान से और पूरा पढा होगा, तो आशा करता हु की, आपको हमारा ये ऑनलाइन बिज़नेस फ़ॉर लेडीज लेख जरूर पसंद आया होगा, हमारा इस लेख को लिखने के पीछे यही मकसद होता है की, आपको हम business ideas के साथ उसके बारे में एक अच्छी जानकारी दे सके।
अगर आपको हमारा ऑनलाइन व्यापार की लिस्ट ये लेख पसंद आया है, तो इसे जरूर किसी जरूरतमंद को शेयर करे जिसे इसकी जरूरत हो।
!धन्यवाद!