Low Budget Business Ideas In Hindi | कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस Best 2023

दोस्तो, आज हमने low budget business ideas in hindi का लेख आपके लिए लिखा है, जो कम पैसे में आपको ज्यादा मुनाफा दे सकते है, अगर आप भी ऐसेही व्यवसाय ढूंढ रहे थे, तो ये लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, जिससे आपको एक आईडिया मिल सके, और बिज़नेस शरू करने में आसानी हो सके।

ऐसे बहुतसे लोग होते है, जिनको एक व्यवसाय शुरू करना होता है, लेकिन उनके पास उतना बजट नही होता है, की वो एक छोटा बिज़नेस शुरू कर सके, अगर वो व्यवसाय शुरू भी करते है, तो उन्हें उससे ज्यादा मुनाफा नही हो पाता है, जिससे वो उस व्यवसाय को छोड़ देते है, ऐसे लोगों के लिए ही हमने आज ये लेख लिखा है।

आज के जमाने मे हर कोई बिज़नेस करना चाहता है, लेकिन उनको पता नही होता कि, व्यवसाय शुरू करे तो कौनसा करे, क्योंकि पैसा तो कम है, तो आज हम वही बताने वाले है, इस low investment business ideas in hindi लेख के माध्यम से, और इससे आप ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते है।

Low budget business ideas in hindi in india

आज की दौर में कोई सरकारी नौकरी के पीछे दौड़ रहा है, तो कोई एक नया बिज़नेस शुरू करके एक अच्छा मुनाफा कमाना चाहता है, लेकिन आज हम बात करेंगे कि, कम लागत में हम कौनसा बिज़नेस कर सकते है? जो हमे एक अच्छा मुनाफा दे सकता है, तो आइए पढ़ते है।

1. चाय की दुकान (Tea stall) लगाए :

जिंदगी कितनी भी भाग दौड़ भरी क्यों न हो, लेकिन इंसान सवेरे सवेरे एक चाय की चुस्की लेना कभी नही भुलता, क्योंकि सवेरे की चाय की चुस्की हमारा दिन बना देता है, इसीलिए इसे कई लोग चाय की दुकान पर चाय पीना बड़ा पसंद करते है, इस बिज़नेस में आपको बड़ा फायदा हो सकता है, अगर आप ये बिज़नेस चुनते है तो, जल्दी ही इस व्यवसाय में आप मुनाफा कमा सकते है।

अगर आप चाय की टापरी खोलना चाहते हो, तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि इस व्यवसाय में आपको कम पैसा लगाना पड़ता है, लेकिन इसमें आपको मुनाफा अच्छा खासा होता है, जिससे आप इसे बढ़ा भी सकते है, और इसमे कॉफ़ी भी बेच सकते है, दोनो का मुनाफा आपको ये व्यवसाय दे सकता है।

2. नाश्ते की दुकान (Breakfast stall) खोले :

लोग सवेरे का नाश्ता खाना बड़ा पसंद करते है, ज्यादातर वो लोग जो सवेरे ही अपने काम पर निकलते है, और वही जगह पर नाश्ता करना पसंद करते है, जहाँ अच्छा और ज्यादा क्वांटिटी में नाश्ता मिलता है, इसका मतलब अगर आप ये बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो आपको एक चीज का ध्यान रखना होगा कि, आपका नाश्ता अच्छा, टेस्टी और ज्यादा क्वांटिटी में होना चाहिए, इससे लोग आपके नाश्ते को ज्यादा पसंद करेंगे।

कम पैसों में शुरू होने वाला ये व्यवसाय आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, और इससे आप ज्यादा पैसा कमा सकते है, बस आपको अपने नाश्ते की क्वालिटी और क्वांटिटी अच्छी रखनी पड़ेगी, लोगों को आपके नाश्ते की तरफ आकर्षित करना होगा।

3. योगा क्लास (Yoga class) ले :

योगा क्लास शुरू करना और इससे पैसे कमाना आपके लिए बडा ही बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि आजकल हर कोई छोटे से लेकर बड़े तक सभी योगा सीखना चाहते है, उनको पता है, की योगा करने के फायदे बहुत ज्यादा है, और इससे हमेशा फिट रहा जा सकता है।

अगर आप योगा अच्छेसे सीखा सकते है, और योगा क्लास शुरू करना चाहते है, तो आप इसे बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते है, क्योंकि आप इसे अपने घरपर भी सीखा सकते है, इससे आप लोगों को और खुद को फिट रख सकते है, जैसे जैसे आपसे लोग जुड़ते जाएंगे, वैसे वैसे आपका मुनाफा भी अच्छा खासा होता जाएगा।

4. पौधों की दुकान खोले :

आपको तो पता ही है की, घर के आँगन में पौधे लगाना किसे पसंद नही, हर कोई अपने घर के आँगन को बहुत सारे तरह तरह के पौधे लगाकर सजाना चाहता है, तो लोगों में पौधों की मांग आजकल बढ़ती ही जा रही है, लोगों की पौधों के प्रति बढ़ती मांग को देखकर अगर आप पौधों की दुकान लगाकर इसे बेचते है, तो आपके लिए ये व्यवसाय का अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

पौधों की मांग तो बहुत है, जैसे तरह तरह के फूल हो या अन्य पौधे सबसे ज्यादा बिकते है, लेकिन बहुत कम ही लोग ये बिज़नेस करते है, इसीलिए आपके लिए ये अच्छा विकल्प साबित ही सकता है, और इस व्यवसाय में भी कम लागत आती है, और मुनाफा ज्यादा होता है, ये व्यवसाय आप घरसे भी कर सकते है, अगर आपका घर रास्ते के बाजू में ही हो तो, आपको इसका फायदा हो सकता है।

5. फूलों का हार बनाकर बेचे :

फूलों का हार बनाकर अगर आप इसे बेचते है, तो इसमे भी आपको अच्छा मुनाफा कम लागत में हो सकता है, क्योंकि लोग इसे रोज खरीदते ही है, और पूजा रोज हर घर मे दुकानों में होती ही है, तो अगर लोग आपसे रोज हार खरीदते है, तो आपको रोज एक अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है।

अगर आपने इस बिज़नेस को चुन लिया है, तो एक बात का जरूर ध्यान रखे कि, हमेशा ताजे और सुगंधित फूलों का ही उपयोग हार या वरमाला बनाने के लिए करे, और अच्छा हार बनाकर लोगों को बेचे, इससे लोग आपके तरफ ही आते जाएंगे इससे आपका व्यवसाय बढ़ता ही जायेगा और मुनाफा होता रहेगा।

6. पेस्ट्री या केक बनाने का व्यवसाय करे :

लोगों में पेस्ट्री हो या केक खाने का क्रेज़ तो आजकल बढ़ता ही जा रहा है, लोग छोटे मोटे फंक्शन में केक या पेस्ट्री की मांग तो करते ही है, चाहे किसी के शादी की सालगिरह हो या किसी का जन्मदिन हो, केक तो उस दिन जरूर खरीदते है, तो इस बिज़नेस में भी अच्छा खासा मुनाफा आपको मिल सकता है, अगर आप इस बिज़नेस को चुनते है।

इस बिज़नेस में आपको एक अच्छा और सबसे अलग केक या पेस्ट्री बनाने का हुनर होना चाहिए, जिससे आप लोगों को आपके बनाये हुए केक या पेस्ट्री को खरीदने पर मजबूर कर सके, क्योंकि आजकल केक या पेस्ट्री हर कोई बेचता है, लेकिन थोड़े ही लोग सबसे हटके अलग तरह के केक या पेस्ट्री बनाकर बेचते है, तो इसमे आपको मेहनत तो लगेगी ही, लेकिन एक बार लोगों को आपके बनाये केक अच्छे लगने लगेंगे तो फिर आप लाखों में कमा सकते है।

7. सलून की दुकान खोले :

आपको पता भी नही होगा कि, सलून के बिज़नेस में कितनी कमाई हो सकती है, आपको बता दु की, इस बिज़नेस में लाखों या या उससे भी ज्यादा मुनाफा लोग आज की तारीख में कमा रहे है, बस आपमें बाल काटने का एक अच्छा हुनर होना चाहिए, जिससे आप लोगों को एक अच्छी सर्विस दे सके।

अगर आप इस व्यवसाय को चुनते है, तो ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इस बिज़नेस में भी बहुत ही कम खर्चा होता है, और मुनाफा तो छोड़ ही दो, इसके लिए आपको हर तरह के स्टाइल से बाल काटने का हुनर चाहिए होगा, क्योंकि आजकल की युवा पीढ़ी को स्टाइल वाले बाल रखना पसंद है, जिनको आपने सबसे ज्यादा आकर्षित करना होगा, जिससे आपके तरफ ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग बाल काटने आ सके, और आपके मुनाफे को दुगना कर सके।

8. सब्जियों का स्टॉल लगाए :

अगर आप सब्जियों का स्टॉल लगाते है, तो आपको इस बिज़नेस में रोज ताजी और हरीभरी सब्जियां आपके स्टॉल पर रखनी ही होगी, जिससे लोग आपके हरीभरी सब्जियों को देख आपके पास की सब्जियां खरीदने आये, क्योंकि अक्सर ये होता है कि, हम वहां की ही सब्जियां खरीदना पसंद करते है, जहाँ पर सब्जियां हरीभरी दिखती हो।

अगर आप इस व्यवसाय में लोगों को क्वालिटी देते हो तो आप लोगों को आपके ही सब्जियां खरीदने पर मजबूर कर दोगे, क्योंकि बिज़नेस भी विश्वास पर ही चलते है, आप कुछ भी करे लेकिन आप लोगों को हरीभरी और ताजी सब्जियां ही बेचे, इसके लिए आप घर मे सब्जियां उगाकर उसे भी बेच सकते है।

9. जुम्बा डांस (Zumba class) सिखाये :

क्या आपको पता है, की जुम्बा डांस (zumba dance) क्या होता है? अगर नही तो बता दु की, जुम्बा एक डांस का ही प्रकार है, जिसे रोज फिटनेस सेंटर में सिखाया जाता है, जिससे आपकी फिटनेस अच्छी रखी जा सके, जिसे अपना वजन घटाना होता है, ज्यादातर वही लोग जुम्बा क्लास लगाते है, लेकिन आजकल सभी प्रकार के लोगों को जुम्बा डांस सीखना पसंद है।

तो अगर आपको जुम्बा डांस अच्छेसे करना आता हो, और आप लोगों को इसे सीखा सकते है, तो आपके लिए जुम्बा डांस सिखाने का ये बिज़नेस एक लॉटरी साबित हो सकता है, क्योंकि लोग फिटनेस के मामले में जागरूक हो गए है, और लोग फिटनेस के अलग अलग तरीके ढूंढते रहते है, तो ये बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा विकल्प है, और इसमे मुनाफा भी बहुत ज्यादा होता है, वो भी कम खर्चे में।

10. Content writer (कंटेंट राइटर) बने :

आज के तारीख में कंटेंट राइटर की बड़ी मांग है, कंटेंट राइटर वो होता है, जो एक विषय पर अच्छा खासा लिखना जानता हो, उसे उसका ज्ञान हो, तभी तो वो एक अच्छा कंटेंट राइटर बन सकता है, इस बिज़नेस में आपको लोग कंटेंट लिखने के आर्डर देते है, जोकि ऑनलाइन या ऑफलाइन भी मिल सकते है, क्योंकि ऑनलाइन ऐसी कई वेबसाइट है, जिसमे अपनी प्रोफाइल बनानी पड़ती है, जिसमें आपका नाम और आपको कोनसे कंटेंट लिखना पसंद है, वो लिखना पड़ता है, और कंटेंट कबसे लाख रहे हो ये जरूर लिखे याने experience कितना है।

अगर आप एक अच्छा मुनाफा कंटेंट राइटर बिज़नेस में कमाना चाहते हो, तो आपको हर विषय पर अच्छा लिखना आना चाहिए, इससे आपको ज्यादा आर्डर आने लगेंगे और आपका मुनाफा बढ़ता ही चला जायेगा।

Read :

Housewife home business ideas in hindi

Business Ideas In Rural Areas In Hindi

Small Home Business Ideas In Hindi

आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर (FAQ) :

Q.1  कम लागत में कौनसे ऐसे बिज़नेस है जो सफल है ?

Ans: कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाले ऐसे बहुतसे बिज़नेस है, कुछ हमने ऊपर भी बताए है, लेकिन और भी बिज़नेस है, जो कम लागत में ज्यादा मुनाफा दे सकते है, इसमे ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल खोले, फ्रीलांसर बने, ब्यूटी पार्लर खोले आदि।

Q.2 घरपर रहकर कम खर्चे में कौनसा बिज़नेस करे ?

Ans: घरपर रहकर करने वाले ऐसे बहुत से बिज़नेस है, लेकिन कम लागत में अगर कोई सफल बिज़नेस है, तो डांस क्लास खोले, गिटार सिखाये, पैकिंग, सब्जी बेचे आदि।

कुछ आखरी शब्द :

आपने हमारा low budget business ideas in hindi ये लेख ध्यान से और पूरा पढा होगा, तो आशा करता हु की, आपको हमारा ये कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस लेख जरूर पसंद आया होगा, हमारा इस लेख को लिखने के पीछे यही मकसद होता है की, आपको हम business ideas के साथ उसके बारे में एक अच्छी जानकारी दे सके।

अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे जरूरतमंद लोगोंमें जरूर शेयर करे, और आपको किस बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानकारी चाहिए, वो भी हमे जरूर बताएं

!धन्यवाद!

Leave a Comment