Housewife Home Business Ideas In Hindi | घर बैठे औरते कोनसा बिज़नेस करे Best 2023

दोस्तो, आज हमने housewife home business ideas in hindi के बारे में लेख लिखा है, यह हम जानेंगे की, क्या औरते(housewife) घर बैठे व्यवसाय कर सकती है? अगर हाँ, तो ऐसे कोनसे व्यवसाय है, जो औरते घर बैठे कर सकती है, जिससे घर बैठे ही अच्छा खासा मुनाफा मिल सके।

आपको तो पता ही है की, आजकल कौन है जो पैसा नही कमाना चाहता, हर कोई पैसा कमाना चाहता है, लेकिन आजकल कौन बताता है, बिज़नेस आइडियाज जो हमारे लिए बेहतर है, लेकिन हम आपको जरूर बताएंगे की, जो भी व्यवसाय एक housewife को घर मे कुछ काम करके कैसे मुनाफा कमा सकती है।

आजकल की महिलाएं घर मे खाली बैठने के बजाय कुछ ना कुछ व्यवसाय करने में ज्यादा उत्सुक रहती है, लेकिन उन्हें हर तरह के सवाल का सामना करना पड़ता है, की घर पर रहकर कोनसा व्यवसाय किया जाए, जिससे अच्छी खासी कमाई हो सके, और वो खुदका खर्चा एक अच्छा व्यवसाय करके उससे निकाल सके, ऐसी महिलाओं के लिए हम ये women’s home business ideas in hindi का लेख लिख रहे है।

Table of Contents

Housewife home business ideas in hindi in india

 

एक इडियन महिला घर बैठे बैठे खूब पैसा कमा सकती है, जिसके लिए उन्हें सिर्फ एक ऐसा व्यवसाय करना पड़ेगा जिसे वो घर पर ही बैठ कर कर सके, और जिसमे उनकी रुचि हो ऐसा व्यवसाय उन्हें चुनना चाहिए, जिससे काम को ग्रो किया जा सके और उस business से अच्छा खासा पैसा कमा सके, इसलिए हमने नीचे कुछ business आइडियाज की लिस्ट दी गयी है।

1. फूलों के पौधे बेचने का बिज़नेस :

शायद ही आप जानते होंगे कि, अलग अलग फूलों के पौधे घर के आँगन में लगाकर और उसे बेचनेपर आप इस बिज़नेस में अच्छी खासी कमाई घर बैठे कर सकते है, आजकल लोग अपना घर सुंदर दिखने के लिए घर के आँगन में कई फूलों के पौधे खरीदते है, और उसे घर के आँगन में बड़े प्यार से लगाते है।

अगर आप ये व्यवसाय का विकल्प चुनते है, तो आपको कुछ अलग अलग फूलों के पौधे खरीदने होंगे, और आपके घर के खाली जगह या आँगन में इसे लगाकर रोज अच्छेसे उनकी देखभाल करनी पड़ेगी, उसमे अच्छा खत और पानी देकर उनकी देखभाल करनी होगी, उसे बड़ा होने देना है, फिर उसी बड़े फूलों के पेड़ की कलम काट कर छोटे छोटे पॉलीथिन में मिट्टी डालकर उन्हें वहां लगाना पड़ेगा और उसे आप बेच सकती है, लेकिन आप उन कलम का भी आपको रोज ध्यान रखना है।

फूलों के पौधे बेचकर आप लोगों को पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जैसा अच्छा संदेश भी दे, उससे आप आपकी प्रसिद्धि तो होगी ही, लेकिन लोगों में भी जागरूकता निर्माण होगी।

2. सिलाई का बिज़नेस :

घर की महिलाओं के लिए सिलाई का व्यवसाय एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि ज्यादातर महिलाओं को सिलाई का अनुभव होता है, और बहुत से महिला सिलाई करना सीखी हुई होती है, तो इसी सीखी हुई चीज को आप अपने बिज़नेस का जरिया बना सकती हो, और घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकती हो।

अगर आप ये विकल्प अपने व्यवसाय के लिए चुनती है, तो आपको अच्छी तरह सिलाई काम करना आना चाहिए होता है, तभी आप ये बिज़नेस में आगे जा सकती है, इस सिलाई बिज़नेस में आपको एक सिलाई मशीन की जरूरत होती है, और कुछ साहित्य, जैसे धागे के बंडल्स, कैंची आदि, लेकिन पहले पहले आपको इसकी मार्केटिंग भी जरूर करनी होगी, आप अपने गली मोहल्ले से शुरू कर सकती है।

आपको इस बिज़नेस में बड़े ध्यान से काम करना होगा, क्योंकि ये बिज़नेस ही वैसा है, थोडी भी सिलाई इधर उधर हो गयी तो इसका असर आपके सिलाई व्यवसाय पर जरूर पड़ सकता है।

3. केक बनाने का व्यवसाय (cake making business) :

घर पर रहकर आप अगर अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हो तो केक बनाने का व्यवसाय एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, अगर आपको तरह तरह केक बनाना आता है, तो आप इस बिज़नेस में सफल हो सकते है।

कई ऐसी महिलाएं है, जिन्हें केक बनाने का अच्छा ज्ञान होता है, लेकिन उन्हें लगता है कि, इसके लिए उन्हें एक शॉप खरीदनी होगी, तो हम बता दे कि ऐसा कुछ भी नही है, अगर आपको अच्छा केक बनाना आता है, तो आप बेशक इस व्यवसाय में जरूर सफल होंगे, और ये बिज़नेस आप घरपर रहकर भी कर सकती है।

Cake making business अगर आप चुनती है, तो इसकी मार्केटिंग भी जरूर आपको करनी पड़ेगी, इसके लिए आप पर्चे बांट सकती है, इसकी शुरुआत आप अपने मोहल्ले से ही करना बेहतर होता है, और एकबार आप फेमस होती है, तो आपको बड़े बड़े आर्डर मिलना शुरू हो सकता है, और आप इस व्यवसाय से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकती है।

4. पापड़ बनाने का व्यवसाय :

बहुतसे लोग पापड़ खाने के बड़े शौकीन होते है, और पापड़ जरूर हफ्ते में एक पैकेट खरीदते है, तो इसे देख के अगर आप घरपर ही पापड़ बनाने का व्यवसाय शुरू करती है, और अपने मोहल्ले में ही पहले बेचना शुरू करती है, तो ये व्यवसाय एक दिन बड़ा बन सकता है, और इससे आप बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकती है।

घरपर तो आप खाली रहती ही है, तो खाली रहने से अच्छा है की, आप अपना पापड़ बनाने का व्यवसाय शुरू करे, इसके लिए आप अच्छे क्वालिटी के पापड़ बना सकती है, और उसे पैकिंग कर के बेच सकती है, इसके लिए आपको अपनी मार्केटिंग जरूर करनी होगी, इसके लिए आपको अपने घर के आगे की तरफ एक बड़ा ब्रांडिंग का बोर्ड लगाकर आप अपने पापड़ की मार्केटिंग कर सकती है, इससे लोगों को पता चलेगा और लोग आपके पापड़ खरीदेंगे, इससे आपको बड़े आर्डर भी मिल सकते है।

5. घरपर उगाई सब्जी बेचे :

आज के दौर में सभी लोग अच्छी सेहत, खाना ज्यादा पसंद करते है, और ये सब हरी भरी ताजी सब्जियां खाने से ही हो सकता है, इसीलिए लोग ताजी सब्जियों को खरीदना ज्यादा पसंद करते है, अगर आप एक घरेलू महिला है, और आपके घर के बाजू में खाली जगह है, तो आप हरी भरी ताजी सब्जियां उगाकर उसे बेच सकती है।

अगर लोगों को एक बार पता चल जाता है, की आपके यहाँ सब्जी उगाकर ताजी ताजी मिलती है, तो लोग आपसे उन सब्जियों को खरीदना ज्यादा पसंद करेंगे, इससे आपका बिज़नेस बहुत ज्यादा बढ़ सकता है, और कुछ फल भी उगाकर बेच सकती है, जैसे पपाया, अंगूर आदि।

6. टिफीन का बिज़नेस करे :

आजकल कई विद्यार्थी या लोग अपने गाँव या शहर से दूसरे शहर काम करने या पढ़ने के लिए आते है, उनको टिफ़िन की जरूरत तो पड़ती ही है, वो चाहते है कि, अगर अच्छा खाना मिल जाये तो क्या बात, तो ऐसे खाने की तलाश में वो रहते है।

अगर आप टिफ़िन का व्यवसाय करना चाहती है, तो आपको रोज अच्छे क्वालिटी और क्वांटिटी का खाना बनाना और उन्हें देना होगा तभी आप इस बिज़नेस में सफल हो सकती है, आपके खाने में रोज अलग अलग तरह की सब्जियां आपको उन्हें टिफ़िन में देनी होगी, जिससे वो आपका खाना खाके खुश हो जाये, इससे वो आपके तरफ ही टिफ़िन का खाना लेने आये और साथ मे दूसरों को भी आपका ही टिफ़िन का खाना खाने की सलाह दे।

अगर आप इस बिज़नेस को चुनते है, तो आपको पहले इसका प्रचार तो करना ही होगा, और आपके घर के आगे यहां खाने का टिफ़िन मिलता है, इसका बोर्ड लगाना पड़ेगा।

7. मेहँदी क्लास शुरू करे :

महिलाओं के लिए घरपर रहकर अच्छा खासा पैसा कमाना है, तो मेहँदी क्लास का व्यवसाय करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि महिलाओं को मेहँदी निकालना ज्यादा पसंद होता है, और देखा जाए तो युवा महिलाओं में इसको ज्यादा पसंद किया जाता है।

मेहँदी निकालना किसे पसंद नही है, चाहे वो शादी में हो या बस यूं ही घरपर मेहँदी तो निकालनी ही है, इस बिज़नेस को आप चुनते हो तो आप इसकी मार्केटिंग जरूर करे, आप इसकी मार्केटिंग बड़े बड़े सोशल प्लेटफॉर्म पर कर सकती है, क्योंकि युवा महिला ज्यादातर वहाँ एक्टिव रहती है, इसके अलावा आप अपने घरपर भी बोर्ड लगवा सकती है।

8. गिटार क्लास (guitar class) शुरू करे :

आजकल लड़को के साथ साथ लड़कियों को भी गिटार बजाना पसंद आता है, क्योंकि की लड़कियां भी आज रॉक लाइफस्टाइल जीना पसंद करती है, अगर आप इन्ही लड़कियों में से एक है, जिसने गिटार बजाना सीखा हुआ है, और इस बिज़नेस की शुरुआत करना चाहती है, तो आप ये व्यवसाय अपने घर से ही शुरू कर सकती है।

इस बिज़नेस की शुरुआत अपनी मार्केटिंग से जरूर करे, सोशल प्लेटफार्म पे आपके गिटार क्लास की मार्केटिंग करे, घरपर एक बड़ा बोर्ड लगाए जिसे आजकल के युवा देखे, और जिसका मन हो आपसे गिटार सीखने का वो जरूर आपकी गिटार क्लास जॉइन करेंगे, चूंकि आप एक महिला है, तो आप ज्यादातर महिलाओं को आपके क्लास की तरफ आकर्षित करेंगी, इससे आपका मुनाफा बढ़ता ही जायेगा।

9. साड़ी की चटाई बनाने का व्यवसाय :

क्या आपको पता है कि, साड़ी की चटाई भी बनती है, अगर नही तो ये आपको प्रभावित कर सकता है, जी हा साड़ी की चटाई बनाकर भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, आपको तो पता ही है कि, सबके घर मे पुरानी साडी तो होती ही है, तो लोग उसे फेक देते है, या फिर जला देते है, लेकिन जिसको पता है, की इसकी चटाई बनाई जा सकती है, वो चटाई बनाते है।

ये व्यवसाय कुछ अलग है, जिसके बारे में कम ही लोगो को पता है, लेकिन अगर आप ये बिज़नेस करना चाहते है, तो अपको पुरानी साड़ी की चटाई बनाना सीखना होगा, इससे आप लोगों को एक पुरानी साड़ी से पांव पोछने वाली चटाई बनाकर दे सकते है, और कुछ पैसे कमा सकते है।

10. साड़ी बेचने का बिज़नेस :

आपको घर से ही बिज़नेस करना है, तो ये विकल्प आपको आकर्षित जरूर कर सकता है, क्योंकि आप एक महिला है, तो साड़ी के बारे में आपसे भला कौन जाने, इसका फायदा आप ले सकती है, तो वो कैसे लेना है, जिससे आप इस व्यवसाय से ढेर सारा मुनाफा कमा सके।

अगर आप इस बिज़नेस को चुनती है, तो आपको साड़ी के होलसेल से कुछ अलग अलग डिज़ाइन की साड़ियां खरीदनी पड़ेगी, क्योंकि होलसेल में आपको वो साड़ियां कम कीमत में आपको मिल सकती है, और उसे अपने घर पर एक अच्छी कीमत में बेचनी होगी, जिससे आपको उसपर मुनाफा हो सके।

आपको आपके मोहल्ले की महिलाओं के contact में रहना होगा, जिससे आपके शॉप की मार्केटिंग हो, और वो महिलाएं आपसे ही साड़ी खरीदे।

Read :

आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर (FAQ) :

Q.1  गांव की महिलाएँ घरपर रहकर कौनसा बिज़नेस कर सकती है ?

Ans: गांव की महिलाएँ घरपर रहकर कई बिज़नेस कर सकती है, लेकिन गांव में ब्यूटी पार्लर कम ही होते है, या फिर होते ही नही, तो गांव की महिलाएँ शहर में जाति है, अगर उन गांव की महिलाओं को अपने गांव में ही एक अच्छा ब्यूटी वर्क मिले तो वो गांव की ब्यूटी पार्लर में ही जाना पसंद करेंगी, इससे एक अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

Q.2 शहर की महिलाएँ घरपर रहकर कौनसा बिज़नेस कर सकती है?

Ans: शहर की महिलाएं कई बिज़नेस कर सकती है, लेकिन एक अच्छा विकल्प बताने जाऊ तो, उसमे वो घरपर रहकर content writing, ब्लॉगिंग, youtuber, vlogger कर सकती है।

Q.3 घरपर रहकर महिला अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करे?

Ans: घरपर रहकर अगर महिला एक बिज़नेस करती है, और उसे अपने बिज़नेस की मार्केटिंग भी घरपर रहकर करनी है, तो उन्हें सोशल प्लेटफार्म का सहारा जरूर लेना चाहिए, जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि।

कुछ आखरी शब्द :

आपने हमारा housewife home business ideas in hindi ये लेख ध्यान से और पूरा पढा होगा, तो आशा करता हु की, आपको हमारा ये घर बैठे औरते कोनसा बिज़नेस करे लेख जरूर पसंद आया होगा, हमारा इस लेख को लिखने के पीछे यही मकसद होता है की, आपको हम business ideas के साथ उसके बारे में एक अच्छी जानकारी दे सके।

अगर आपको हमारा home business ideas in hindi for ladies ये लेख पसंद आया है, तो इसे जरूर किसी जरूरतमंद को शेयर करे जिसे इसकी जरूरत हो। 

!धन्यवाद!

Leave a Comment